भारत जोड़ो यात्रा: उद्धव ठाकरे करेंगे स्वागत, शरद पवार भी होंगे शामिल... महाराष्ट्र में यूं ताकत दिखाने की तैयारी में विपक्ष

राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा सात नवंबर को महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करेगी. कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र पहुंचने पर उद्धव ठाकरे इस यात्रा का स्वागत करेंगे और इसमें शामिल होंगे. एनसीपी प्रमुख शरद पवार भी यात्रा से जुड़ेंगे.

Advertisement
भारत जोड़ो यात्रा भारत जोड़ो यात्रा

सुप्रिया भारद्वाज

  • मुंबई,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

महाराष्ट्र में विपक्षी खेमा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को शक्ति प्रदर्शन के तौर पर पेश करने की तैयारियों में जुटा है. राहुल गांधी की अगुवाई में यह यात्रा सात नवंबर को महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करेगी. 

कांग्रेस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि सात नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे उसका स्वागत करेंगे. 

Advertisement

इस बीच एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार आठ और नौ नवंबर को नांदेड़ जिले के देगलुर के बीच यात्रा से जुड़ेंगे. भारत जोड़ो यात्रा 15 दिनों के लिए महाराष्ट्र से ही गुजरेगी.

बता दें कि राहुल गांधी की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर से तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, जहां तमिलनाडु के सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन को यात्रा शुरू होने पर कन्याकुमारी में राहुल गांधी को तिरंगा सौंपते देखा गया था.

इसके बाद जब यात्रा सीपीएमस शासित केरल पहुंची तो कांग्रेस के सहयोगी दलों के कार्यकर्ता इसमें शामिल हो गए.

फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा का कारवां आंध्र प्रदेश पहुंच गया है. यह यात्रा 23 अक्टूबर को तेलंगाना में प्रवेश करेगी. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, तेलंगाना के बाद यात्रा महाराष्ट्र की ओर कूच करेगी, जहां ठाकरे और पवार दोनों प्रमुख विपक्षी नेता होंगे, जो इस यात्रा के साथ चलते और राहुल गांधी के साथ मंच साझा करते देखे जा सकेंगे. 

Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने हाल ही में उद्धव ठाकरे और शरद पवार से मुलाकात की थी और राज्य में भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने की पेशकश की थी. 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 150 दिन में 3,570 किमी की दूरी तय करेगी. पदयात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और यह जम्मू कश्मीर में समाप्त होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में आयोजित यह यात्रा अब तक चार राज्य तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से गुजरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement