'पूरा मंत्रिमंडल अजित पवार से नाराज, महायुति के लोग एक-दूसरे की गर्दन तक...', बोले उद्वव गुट के MLA सचिन अहीर

सचिन अहीर ने कहा कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति के लोग एक-दूसरे की गर्दन तक पकड़ सकते हैं. उनके बीच बहुत ज्यादा खटपट चल रही है, अब आगे देखते हैं क्या होता है? उन्होंने कहा कि NCP और शिंदे गुट हमारे लोगों की यही बोलकर अपनी पार्टी में एंट्री करा रहे हैं कि उन्हें चुनाव में टिकट देंगे. मतलब साफ है कि महायुति की सभी पार्टियां अलग-अलग लड़ने वाली हैं.

Advertisement
अजित पवार को लेकर सूबे की सियासत गरम है अजित पवार को लेकर सूबे की सियासत गरम है

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. सूबे के डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सह्याद्री गेस्ट हाउस में अकेले मुलाकात की है. इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर जोर पकड़ गया है. इसी बीच उद्धव ठाकरे गुट के विधायक सचिन अहीर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक ही नहीं, बल्कि पूरा मंत्रिमंडल अजित पवार से नाराज है. उन्हें फंड नहीं मिलता, ना ही उनके काम हो रहे हैं. जिनके खिलाफ जिंदगीभर लड़ते रहे, आज उनके बगल में बैठना पड़ रहा है. इसलिए उन्होंने अमित शाह के दौरे में अपनी आपबीती सुनाई होगी. 

Advertisement

सचिन अहीर ने कहा कि आने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में महायुति के लोग एक-दूसरे की गर्दन तक पकड़ सकते हैं. उनके बीच बहुत ज्यादा खटपट चल रही है, अब आगे देखते हैं क्या होता है? उन्होंने कहा कि NCP और शिंदे गुट हमारे लोगों की यही बोलकर अपनी पार्टी में एंट्री करा रहे हैं कि उन्हें चुनाव में टिकट देंगे. मतलब साफ है कि महायुति की सभी पार्टियां अलग-अलग लड़ने वाली हैं.

वहीं, शरद पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने कहा कि अमित शाह के महाराष्ट्र दौरे में कुछ बीजेपी विधायक और मंत्रियों के बीच की बातें बाहर कैसे निकलीं? ये बड़ा सवाल है. लेकिन इससे ये साफ होता है कि शायद बीजेपी के नेता ही चाहते हैं कि अजित पवार की नाराजगी की चर्चा हो और ये विवाद बढ़े, ताकि आने वाले निकाय चुनावों में बीजेपी इन्हें छोड़कर अपने बूते इलेक्शन लड़ सके. इसकी तैयारियां बीजेपी ने पिछले 6 महीने पहले ही शुरू कर दी थीं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement