ट्यूशन टीचर ने बार- बार किया रेप, प्रेग्नेंट हुई नाबालिग तो खिला दी गर्भपात की गोली, छात्रा की मौत

महाराष्ट्र के यवतमाल में एक ट्यूशन टीचर द्वारा नाबालिग छात्रा के महीनों तक रेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां लड़की के गर्भवती होने पर उसने उसे गर्भपात की गोली खिला दी जिससे उसकी मौत हो गई.

Advertisement
नाबालिग का रेप कर टीचर ने खिलाई पिल, छात्रा की मौत  (Photo: representational image) नाबालिग का रेप कर टीचर ने खिलाई पिल, छात्रा की मौत (Photo: representational image)

aajtak.in

  • यवतमाल ,
  • 23 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक ट्यूशन टीचर को 17 वर्षीय छात्रा के साथ कथित तौर पर बार-बार बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यौन शोषण के चलते प्रेग्नेंट होने पर गर्भपात के प्रयास के बाद अस्पताल में इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने रविवार को 27 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसने कथित तौर पर पीड़िता का नौ महीने तक यौन शोषण किया और उसे गर्भवती कर दिया. पुलिस शिकायत के अनुसार, ट्यूशन पढ़ाने वाले आरोपी ने छात्रा से दोस्ती की और पिछले नौ महीनों में कई बार उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया.

Advertisement

उन्होंने बताया कि यौन उत्पीड़न के परिणामस्वरूप जब छात्रा गर्भवती हो गई, तो आरोपी उसे पुसद शहर ले गया, जहां उसने उसे गर्भपात की गोली दी, लेकिन इससे उसकी हालत बिगड़ गई. उन्होंने बताया कि सोमवार को नांदेड़ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement