ठाणे में ट्रांसजेंडर ने फांसी पर झूलकर की आत्महत्या, उकसाने के आरोप में प्रेमी ऑटो चालक अरेस्ट

ठाणे जिले में 23 वर्षीय ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. उसका एक ऑटो-रिक्शा चालक से प्रेम संबंध था, जो अक्सर उसे परेशान करता था. आरोप है कि लगातार उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने फांसी लगाई.

Advertisement
ठाणे में ट्रांसजेंडर शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (Photo: AI Image) ठाणे में ट्रांसजेंडर शख्स ने फांसी लगाकर की आत्महत्या (Photo: AI Image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक 23 साल के ट्रांसजेंडर व्यक्ति ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तो एक ऑटो-रिक्शा चालक का नाम सामने आया जो कि मृतक का प्रेमी था. पुलिस ने ऑटो वाले को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

Advertisement

ऑटो रिक्शा चालक से था प्रेम संबंध

भोईवाड़ा के सहायक पुलिस निरीक्षक शिवाजी पाटिल ने बताया कि पीड़िता और 28 साल का आरोपी, दोनों भिवंडी शहर के निवासी थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे. उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ित को अक्सर फोन करता था और उसे परेशान भी करता था. पुलिस ने बताया कि लगातार उत्पीड़न से तंग आकर पीड़िता ने 1 अगस्त को अपने घर की छत से फांसी लगा ली. अचानक घर में उसका शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. 

पीड़िता के भाई ने दर्ज कराई शिकायत

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement