दो दिन से था लापता था युवक, अब सड़क के किनारे पेड़ से लटका मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक दो दिन से लापता था. अब उसका शव सड़क के किनारे पेड़ से लटका मिला है. लोगों की नजर पड़ी तो जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement
पेड़ से लटका मिला शव. (Representational image) पेड़ से लटका मिला शव. (Representational image)

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

नवी मुंबई के पारसिक हिल इलाके में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. यह युवक बीते दो दिन से लापता था. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

एजेंसी के अनुसार, यह मामला पारसिक हिल इलाके का है. यहां जिस युवक का शव पेड़ से लटका मिला है, उसकी पहचान आदेश योगेश अम्बिरे के रूप में हुई है. आदेश दो दिन से अपने घर से लापता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि मंगलवार की सुबह नवी मुंबई के पारसिक हिल जाने वाले मार्ग पर एक पेड़ से शव लटकता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो सूचना तुरंत पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: लखनऊ: रात में गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रुके व्यापारी का शव मिला, परिजनों का आरोप- लाखों रुपये हड़पने के बाद कर दिया मर्डर

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि मृतक आदेश दरावेगांव का रहने वाला था. वह रविवार रात से लापता था. परिजनों का कहना है कि आदेश को आखिरी बार सोमवार की रात 1:30 बजे पारसिक हिल की ओर जाते हुए देखा गया था. उसके लापता होने के बाद परिवार ने सीबीडी पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच कर रही है. अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि युवक ने आत्महत्या की है या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह है. आदेश के लापता होने और उसके इस तरह से मृत पाए जाने से परिवार सदमे में है. पुलिस ने मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement