युवती ने ठुकराया प्रेम प्रस्ताव तो युवक ने कर दी हत्या, बचाने आई बहन को भी किया घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने 23 वर्षीय युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. आरोपी ने युवती पर हमला इसलिए किया, क्योंकि उसने उसका प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दिया था. फिलहाल आरोपी हत्या के बाद से ही फरार है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने एक 23 वर्षीय युवती की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसकी बहन को घायल कर दिया. इस बात की जानकारी पुलिस ने मंगलवार को एक न्यूज  एजेंसी को दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह हमला सोमवार सुबह भिवंडी के भदवाड़ गांव में युवती के घर में हुआ.

यह भी पढ़ें: ठाणे में सरेराह नाबालिग छात्रा के साथ छेड़खानी, विरोध करने पर मिली जान से मारने की धमकी

Advertisement

महिला आरोपी राजू महेंद्र सिंह (24) से परिचित थी. शांति नगर थाने के इंस्पेक्टर अतुल अदुरकर ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश के एक ही गांव के रहने वाले थे और पड़ोसी थे. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोपी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था और वह इस अस्वीकृति से नाराज था.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी सुबह करीब 11.15 बजे युवती के घर में घुसा और रसोई के चाकू से उस पर तब तक वार करता रहा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गई. इस दौरान युवती की बहन उसे बचाने आई तो आरोपी ने युवती की बहन पर भी हमला किया. जिससे वह भी घायल हो गई. 

यह भी पढ़ें: Mumbai Metro: ठाणे से सामने आया हिट एंड रन मामला, मर्सिडीज से कुचलकर गई युवक की जान

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि मृतक महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 103 (हत्या), 333 (चोट पहुंचाने, हमला करने या गलत तरीके से रोकने की तैयारी के बाद घर में घुसना) और भारतीय न्याय संहिता तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement