ठाणे- कोर्ट में दस्तावेज फाड़ने लगा शख्स, बोला- सिस्टम से उठ गया है भरोसा

महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित श्रम-औधोगिक अदालत में एक 52 साल के आदमी ने अदालत में रखे ओरिजिनल कागजातों को फाड़ दिया है.

Advertisement
आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर-फाइल) आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है (प्रतीकात्मक तस्वीर-फाइल)

aajtak.in

  • पुणे,
  • 07 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • कोर्ट में खड़े कर्मचारियों और वकीलों ने शख्स को दबोच लिया
  • गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है

सोमवार के दिन महाराष्ट्र के ठाणे में एक शख्स को लोकल कोर्ट में जरूरी कागजात फाड़ने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र के ठाणे में स्थित श्रम-औधोगिक अदालत में एक 52 साल के आदमी ने ओरिजिनल कागजातों को फाड़ दिया, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

देखें- आजतक LIVE TV

ये घटना सोमवार के दिन तब घटी, जब दिनेश बोरिचा नाम का एक शख्स कोर्टरूम में घुसा और वहां रखे हुए डाक्यूमेंट्स को फाड़ दिया. दिनेश बोरिचा वागला एस्टेट एरिया का रहने वाला है. उसे कागजों को फाड़ते देख कोर्ट के कर्मचारियों ने और वहां खड़े वकीलों ने उसे दबोच लिया.

Advertisement

इस घटना के बाद बोरिचा ने अदालत से कहा कि वो कानून और अदालतों में अपना विश्वास खो चुका है. इसलिए अपना गुस्सा दिखाने के लिए उसने कागजातों को फाड़ा. फ़िलहाल आईपीसी की अलग-अलग धाराओं में युवक पर FIR दर्ज कर ली गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement