मुंबई में एंटीलिया मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की पड़ताल जारी है. इस बीच, शुक्रवार रात में एनआईए ने मौके पर क्राइस सीन रिक्रिएट किया. इस दौरान सचिन वाजे को मौके पर चलवाया गया. स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखने की जगह पर जांच की गई है. जांच के दौरान एंटीलिया के आसपास बैरिकेडिंग कर दी गई.
जांच-पड़ताल के दौरान एनआईए अफसरों ने घटना वाले इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. एनआईए टीम ने एंटीलिया के समीप उस इलाके का दौरा किया, जहां स्कॉर्पियो में विस्फोटक रखा गया था. इस दौरान सड़क को दोनों तरफ से ब्लॉक कर दिया गया. वहीं सस्पेंडेड पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को मौके पर चलवाया गया.
एनआईए ने सचिन वाजे को पीपीई किट पहनाकर चलवाया. सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी पीपीई किट में चलता हुआ दिख रहा है. संदेह है कि सीसीटीवी फुटेज में नजर आने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि सचिन वाजे हैं.
इससे पहले, एंटीलिया केस में एनआईए ने स्पेशल कोर्ट में दावा किया था कि सचिन वाजे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. एनआईए ने कहा कि कोर्ट की तरफ से कहा गया था कि जब भी वाजे से पूछताछ हो तो उनके वकील साथ मौजूद रहें. लेकिन एनआईए ने कोर्ट को बताया कि उनके वकील पूछताछ के दौरान नहीं आ रहे हैं. इसकी वजह से वाजे से पूछताछ नहीं हो पा रही है.
वहीं एनआईए की एक टीम ने शुक्रवार को मुंबई पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात की. इस दौरान NIA ने कमिश्नर से जांच में सहयोग करने की मांग की.
विद्या