शाह को शिवसेना का जवाब, कोई पटकने की बात करेगा तो हम गाड़ भी देंगे

Shivsena Vs BJP शिवसेना और बीजेपी के बीच चल रही जुबानी जंग लगातार बढ़ती जा रही है. अमित शाह के बयान पर शिवसेना के मंत्री रामदास कदम ने जवाब दिया है.

Advertisement
Shivsena Leader Ramdas Kadam Shivsena Leader Ramdas Kadam

कमलेश सुतार

  • मुंबई,
  • 08 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है. बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने बयान दिया था कि अगर गठबंधन नहीं होता है तो वह पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देगी. अब शिवसेना ने शाह को जवाब दिया है. शिवसेना नेता रामदास कदम का कहना है कि कोई अगर यहां आकर पटक देने की बात करेगा, तो हम पटक-पटक के गाड़ भी देंगे.

Advertisement

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रामदास कदम ने केंद्र सरकार द्वारा सामान्य जाति को आर्थिक आधार पर 10 फीसदी आरक्षण देने के फैसले पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब मराठा आरक्षण जैसे मुद्दे पेंडिंग हैं, ये नया वादा करना गलत है.

आपको बता दें कि अमित शाह के बयान पर इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत भी बयान दे चुके हैं. संजय राउत ने कहा था कि हम पिछले तीन साल से बीजेपी को छोड़ना चाहते हैं, लेकिन वो ही हमारे साथ रोड रोमियो की तरह चिपकी हुई है. हम तो बीजेपी की तरफ देखते भी नहीं हैं.

संजय राउत ने कहा था कि तीन राज्यों के चुनाव बता रहे हैं कि किसने किसको पटका है. उन्होंने कहा कि आप हमारा इतिहास देख सकते हैं, हम सबको अटक-पटक कर ही यहां पर पहुंचे हैं.

Advertisement

बता दें कि अमित शाह ने महाराष्ट्र के लातूर में बिना नाम लिए शिवसेना पर निशाना साधा था. शाह ने कहा था कि अगर हमारा गठबंधन किसी पार्टी से होता है तो हम उनकी जीत सुनिश्चित करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं होता है तो लोकसभा चुनाव में पूर्व सहयोगियों को करारी शिकस्त देंगे.

शाह ने इसके अलावा महाराष्ट्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं को सभी 48 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने के तैयार रहने को कहा था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी बयान दे चुके हैं कि वह लोकसभा चुनाव में 48 लोकसभा सीटों में 40 से अधिक सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement