BMC की बैठक में भिड़े शिवसेना-बीजेपी के पार्षद, दोनों में जबरदस्त बहस

इस बैठक में ये बहस जीएसटी के लागू होने के बाद बीएमसी के एडवांस चैक के ऊपर शुरू हुई. बहस के बाद से ही बीजेपी पार्षदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. तो वहीं शिवसेना पार्षद चोर हैं-चोर हैं, घर-घर चोर हैं के नारे लगाने लगे.

Advertisement
उद्धव की मौजूदगी में हुई तीखी बहस उद्धव की मौजूदगी में हुई तीखी बहस

मयूरेश गणपतये

  • मुंबई,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

पिछले काफी समय से एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही शिवसेना और बीजेपी में एक बार फिर तू-तू मैं-मैं हो गई है. मुंबई में BMC के कार्यक्रम के दौरान शिवसेना और बीजेपी के पार्षद आपस में भिड़ गए. इस दौरान बैठक में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे भी मौजूद थे. शिवसेना सांसदों ने पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की.

दरअसल, इस बैठक में ये बहस जीएसटी के लागू होने के बाद बीएमसी के एडवांस चैक के ऊपर शुरू हुई. बहस के बाद से ही बीजेपी पार्षदों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए. तो वहीं शिवसेना पार्षद चोर हैं-चोर हैं, घर-घर चोर हैं के नारे लगाने लगे. शिवसेना के पार्षद किशोरी पडनेकर ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता ने चिल्ला कर कहा कि बाला साहब चोर है. लेकिन बीजेपी की ओर से इस आरोप को खारिज किया जाएगा. वहीं जिस समय उद्धव ठाकरे भाषण दे रहे थे, उस समय कई बीजेपी पार्षद बैठक छोड़ कर चले गए.

Advertisement

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से शिवसेना और बीजेपी में तनाव चल रहा है. हाल ही में मध्य प्रदेश में आंदोलन के मुद्दे पर भी शिवसेना ने अपने संपादकीय में कहा था कि अमित शाह तो महात्मा गांधी पर टिप्पणी कर रहे थे, वहीं उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने राज्य की समस्याओं को सुलझााने के लिए गांधीवादी तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं.

हालांकि हाल ही में पीएम मोदी की तारीफ भी की गई थी. सामना में लिखा गया है कि राज्य सरकार ने जिस तरह विपक्ष के सभी नेताओं और दूसरे पक्षों से बातचीत कर किसान कर्ज माफी का रास्ता निकाला वो तारीफ के काबिल है. किसान सरकार की सदैव ऋणी रहेंगे. हालांकि संपादकी में कर्ज माफी से राज्य सरकार पर पड़ने वाले बोझ की चिंता पर मुख्यमंत्री की आलोचना भी की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement