जालसाजी के मामले में शिव सेना के विधायक गुलाबराव पाटिल गिरफ्तार

शिव सेना के विधायक गुलाब राव पाटिल को गुरुवार को जालसाजी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पाटिल ने जलगांव की एक कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

Advertisement
शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे शिव सेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे

मोनिका शर्मा / कमलेश सुतार

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2016,
  • अपडेटेड 2:26 AM IST

शिव सेना के विधायक गुलाब राव पाटिल को गुरुवार को जालसाजी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया है. पाटिल ने जलगांव की एक कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

क्या है मामला?
मामला एक स्कूल की जमीन को गलत तरीके से ट्रांसफर करने का है. आरोप है कि गुलाब राव ने फर्जी हस्ताक्षर के जरिए स्कूल की जमीन अपने नाम पर करवाई. ये स्कूल जलगांव के धरनगांव में है.

Advertisement

गुलाब राव और खडसे के बीच 36 का आंकड़ा
गुलाब राव महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के साथ तनातनी के लिए जाने जाते हैं. दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे. उन्होंने कहा था कि वो महाराष्ट्र विधानसभा के मॉनसून सत्र में खडसे के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को उठाएंगे.

इस्तीफा दे चुके हैं खडसे
एकनाथ खडसे ने पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम से लिंक के मामले के तूल पकड़ने के बाद इस्तीफा दे दिया था. खुलासा हुआ था कि खडसे के घर पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तरफ से दो महीने में सात बार फोन आया था. इसके अलावा उन पर जमीन सौदे में घोटाले का भी आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement