शिंदे-फडणवीस सरकार को पूरा हुआ एक साल, अब जुलाई महीने में ही होगा कैबिनेट विस्तार

सीएम शिंदे को केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में तीन मंत्री पद मिलने की उम्मीद है. भाजपा-शिवसेना गठबंधन के दौरान शुरुआती व्यवस्था के मुताबिक, शिवसेना के पास एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का कोटा था. लेकिन शिवसेना के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आजतक को बताया कि सीएम शिंदे ने 3 राज्य मंत्री पद को समायोजित करने का प्रस्ताव दिया है.

Advertisement
शिंदे-फडणवीस सरकार को एक साल पूरा शिंदे-फडणवीस सरकार को एक साल पूरा

ऋत्विक भालेकर

  • मुंबई,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

महाराष्ट्र में शिंदे-फडणवीस सरकार को आज (30 जून) एक साल पूरा हो गया. लेकिन अभी भी 23 कैबिनेट विभाग खाली पड़े हैं. हालांकि, शिवसेना और भाजपा दोनों अपने विधायकों को समायोजित करने और आगामी चुनावों से पहले उन्हें बरकरार रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. कैबिनेट विस्तार की चर्चाओं के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस दोनों 29 जून को देर रात दिल्ली पहुंचे. सूत्रों के अनुसार, दोनों ने भाजपा के शीर्ष नेता के साथ एक बैठक की जिसमें उन्होंने चर्चा की और पोर्टफोलियो वितरण को अंतिम रूप दिया.

Advertisement

साथ ही सीएम शिंदे को केंद्रीय कैबिनेट विस्तार में तीन मंत्री पद मिलने की उम्मीद है. भाजपा-शिवसेना गठबंधन के दौरान शुरुआती व्यवस्था के मुताबिक, शिवसेना के पास एक कैबिनेट और एक राज्य मंत्री का कोटा था. लेकिन शिवसेना के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने आजतक को बताया कि सीएम शिंदे ने 3 राज्य मंत्री पद को समायोजित करने का प्रस्ताव दिया है.

जुलाई में होगा कैबिनेट विस्तार

इस बीच, राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार जुलाई में होगा, इसकी पुष्टि उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने आज संभाजी नगर में मीडिया से बात करते हुए की. 23 में से लगभग 20 और विभागों (कैबिनेट और राज्य मंत्री) का विस्तार होने की उम्मीद है, जो बीजेपी और सीएम शिंदे की शिवसेना के बीच समान रूप से बंटेंगे. विभागों के बंटवारे को लेकर संभावित फॉर्मूले के बारे में पूछे जाने पर शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि यह फैसला मुख्यमंत्री और बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व करेगा. उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्षों को समान रूप से विचार किया जाएगा और जल्द ही निर्णय की घोषणा की जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा, राज्य में विपक्ष विस्तार न करने के लिए शिंदे-फड़णवीस सरकार की लगातार आलोचना कर रहा है, जिससे प्रशासन के कामकाज पर असर पड़ रहा है. हालांकि, बीजेपी मुंबई अध्यक्ष और विधायक आशीष शेलार ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार पिछले एक साल से अपनी पूरी ताकत से काम कर रही है. मंत्रालय में फाइलें महा विकास अघाड़ी (एमवीए) शासन के दौरान पिछले ढाई साल की तरह मुख्यमंत्री कार्यालय के दरवाजे पर जमा नहीं हो रही हैं.

कैबिनेट विस्तार की लिस्ट में ये नेता सबसे आगे

राज्य में इस कैबिनेट विस्तार का मुख्य उद्देश्य बीजेपी और सीएम शिंदे की पार्टी के किसी भी असंतुष्ट विधायक को शांत करने पर फोकस्ड रहेगा. बताते चलें कि कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच शिवसेना और भाजपा दोनों में इच्छुक उम्मीदवारों की सूची काफी लंबी है. शिवसेना से संभावित नाम हैं भरत शेठ गोगावले, संजय शिरसाट, बच्चू कडु (निर्दलीय), प्रताप सरनाईक, अनिल बाबर एल, महेश शिंदे, यामिनी जाधव और सदा सरवनकर. जबकि बीजेपी से माधुरी मिसाल, देवयानी फरांदे, गणेश नाइक, किसन कथोरे, संजय कुटे, जयकुमार रावल, नितेश राणे, सुभाष देशमुख और संभाजी पाटिल निलंगेकर सबसे आगे हैं.

सीएम और डिप्टी सीएम संभाल रहे हैं इतने मंत्रालय

वर्तमान में, शिवसेना और भाजपा के बीच 18 कैबिनेट विभाग हैं. जिसमें सीएम एकनाथ शिंदे के पास सामान्य प्रशासन, शहरी विकास, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, सार्वजनिक कार्य (सार्वजनिक परियोजनाएं), परिवहन, विपणन, सामाजिक न्याय और विशेष सहायता, राहत और पुनर्वास, आपदा प्रबंधन, मृदा और जल संरक्षण, शामिल हैं. इसके अलावा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन, अल्पसंख्यक और वक्फ के साथ-साथ ऐसे विभाग हैं, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं. वहीं डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस के पास गृह, वित्त और योजना, कानून और न्याय, जल संसाधन और लाभ क्षेत्र विकास, आवास, ऊर्जा, रॉयल सौजन्य जैसे विभाग हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement