समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने की नवाब मलिक पर केस दर्ज करने की मांग, ओशिवारा थाने में दी शिकायत

नवाब मलिक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समीर वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए थे. मंत्री ने 26 आरोपों वाली एक चिट्ठी भी सार्वजनिक की थी.

Advertisement
Sameer Wankhede and Yasmin Sameer Wankhede and Yasmin

अरविंद ओझा

  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST
  • यास्मीन वानखेड़े ने NCW से की शिकायत
  • नवाब मलिक ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं

NCB के जोनल डायरेक्ट समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) से शिकायत की है. साथ ही ईमेल के जरिए ओशिवारा थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है. यास्मीन ने नवाब मलिक के तमाम आरोपों को मानहानिकारक (defamatory) बताया है. 

Advertisement

बता दें कि नवाब मलिक ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समीर वानखेड़े की जाति, बर्थ सर्टिफिकेट से जुड़े कई गंभीर इल्जाम लगाए थे. मंत्री ने 26 आरोपों वाली एक चिट्ठी भी सार्वजनिक की थी. नवाब मलिक का दावा था कि ये चिट्ठी एनसीबी के ही एक अधिकारी ने उन्हें दी है जिसमें समीर वानखेड़े के खिलाफ संगीन आरोप हैं. वहीं, बुधवार को नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का निकहानामा तक जारी कर दिया.  

वहीं, नवाब मलिक की इस चुनौती के बाद समीर वानखेड़े का परिवार भी सामने आया. समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन वानखेड़े ने कहा था कि अगर नवाब मलिक के पास ऐसे दस्तावेज हैं तो वे कोर्ट क्यों नहीं जाते? वो मीडिया के सामने समय क्यों बर्बाद कर रहे हैं. हम कोर्ट में उनका जवाब देंगे. 

Advertisement

यास्मीन ने ये भी कहा था कि वो (नवाब मलिक) समीर वानखेड़े का बर्थ सर्टिफिकेट क्यों तलाश रहे हैं, तुम होते कौन हो? यास्मीन ने ये भी कहा कि हमने सरकारी दस्तावेज दिखाए हैं, जो सबकुछ है. इसके अलावा हम कैसे साबित कर सकते हैं? उन्होंने भरोसा जताया कि समीर वानखेड़े इस सबसे बाहर आ जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement