मुंबई के मंदिर में दर्शन करने पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, लगे मोदी-मोदी के नारे

जैसे ही वाड्रा मंदिर में पहुंचे, बीजेपी के कार्यकर्ताओं का एक समूह 'मोदी, मोदी, मोदी', 'मोदी जिंदाबाद', 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगा.

Advertisement
कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-PTI) कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 10 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

कांग्रेस महसचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने शुक्रवार को मुंबई के प्रसिद्ध मुंबादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. जैसे ही वाड्रा मंदिर में पहुंचे, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं का एक समूह 'मोदी, मोदी, मोदी', 'मोदी जिंदाबाद', 'भारत माता की जय' के नारे लगाने लगा. कुछ ने उन्हें टोकने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक दिया.

Advertisement

रॉबर्ट वाड्रा को मंदिर में आते-जाते समय बेहद कड़ी सुरक्षा प्रदान की गई थी. वाड्रा ने मंदिर के पास मीडिया से कहा कि मैं केवल देवी के दर्शन और आशीर्वाद के लिए यहां आया हूं. मैं मंदिर में कोई राजनीति नहीं चाहता हूं. इससे पहले शुक्रवार को एक फेसबुक पोस्ट में, वाड्रा ने कहा कि राजनीति सबसे निम्न स्तर पर.

रॉबर्ट वाड्रा ने पोस्ट में लिखा था कि राजनीति सबसे निम्न स्तर पर. हताश उपाय दिखाई दे रहे हैं. भारत के लोगों को गुमराह करने के लिए एक ऐसे प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर निशाना साधा जा रहा है, जिनकी हत्या कर दी गई थी. हम परिवार के लोग उनके नजरिए के लिए प्रयास करेंगे और भारत के लोग उनकी गरिमा और सम्मान के लिए लड़ेंगे. यह हमारे देश में सम्मानजनक बदलाव का समय है.

Advertisement

इससे पहले एक पोस्ट में रॉबर्ट वाड्रा ने पीएम मोदी पर हमला बोला था. वाड्रा ने लिखा था, 'आदरणीय, प्रधानमंत्री जी! मैं आपकी रैली में फिर से अपना नाम सुनकर चौंक गया हूं. गरीबी, बेरोजगारी, महिला सशक्तिकरण आदि जैसे ज्वलंत मुद्दे हैं जो आपको उठाने चाहिए, लेकिन आप मेरे बारे में ही बोलना पसंद करते हैं. मैं पिछले 5 वर्षों से पूर्ण उत्पीड़ित हूं. मानसिक रूप से मुझ पर दबाव डालने के लिए एजेंसियों से अथक नोटिस दिए जाते हैं. मैंने सभी आदेशों का पालन किया, लेकिन एक भी आरोप सिद्ध नहीं हुआ है. मुझे आश्चर्य है कि मेरे नाम का बार-बार चुनाव में इस्तेमाल किया जाता है, अपनी सरकार की विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए.'

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें   आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement