राज्यसभा चुनाव में वोट डाल पाएंगे अनिल देशमुख और नवाब मलिक? 8 जून को सुनवाई

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने की अनुमति के लिए याचिका दाखिल की है. इस याचिका पर कोर्ट ने ईडी को अपना जवाब दाखिल करने के लिए एक दिन का समय दिया है.

Advertisement
नवाब मलिक और अनिल देशमुख (फाइल फोटो) नवाब मलिक और अनिल देशमुख (फाइल फोटो)

विद्या

  • मुंबई,
  • 06 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST
  • कोर्ट ने ईडी से अपना पक्ष रखने को कहा
  • ईडी ने जवाब के लिए मांगा 1 दिन समय

राज्यसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए एक-एक विधायक का वोट महत्वपूर्ण है. एक-एक वोट के लिए रस्साकशी चल रही है. कहीं विधायकों को एक साथ होटल में ठहराया जा रहा है तो कहीं विधायकों को दूसरे राज्य में भेजा जा रहा है. एक-एक वोट सहेजने की कवायद के बीच महाराष्ट्र के सत्ताधारी महा विकास अघाड़ी गठबंधन के दो विधायकों के वोट का फैसला कोर्ट को करना है.

Advertisement

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दो विधायक अनिल देशमुख और नवाब मलिक इस समय जेल में हैं. पूर्व मंत्री अनिल देशमुख और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने राज्यसभा चुनाव में मतदान करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है. दोनों ने ही कोर्ट से राज्यसभा चुनाव में मतदान की अनुमति देने की अपील की है. दूसरी तरफ, प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के अधिकारियों ने कहा है कि वे याचिका का विरोध करेंगे.

ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसीटर जनरल अनिल सिंह, श्रीराम शिरसत और सुनील सुनील गोंजाल्वेज ने कोर्ट में पैरवी की. वहीं, अमित देसाई ने अनिल देशमुख का पक्ष रखा. अमित देसाई ने अनिल देशमुख और नवाब मलिक के मामलों की सुनवाई एकसाथ करने की अपील की. अमित देसाई ने ये भी मांग की है कि ईडी अपना जवाब शाम तक दाखिल कर दे जिससे दिन में ही इस मामले की सुनवाई हो सके.

Advertisement

ईडी के वकील अनिल सिंह ने कोर्ट से जवाब दाखिल करने के लिए एक दिन का समय मांगा. उन्होंने कहा कि हम कल जवाब दाखिल कर देंगे और कोर्ट 8 जून को सुनवाई कर सकता है. ईडी के वकील ने दावा किया कि याचिकाकर्ता के पास पर्याप्त समय है. ये एक साधारण मामला है. इसके जवाब में अनिल देशमुख के वकील ने कहा कि बहुत कम समय है. क्या होगा, ये कोई नहीं जानता. जब ASG आते हैं तब कुछ भी साधारण नहीं होता.

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद स्पेशल जज ने ईडी को जवाब दाखिल करने के लिए एक दिन का समय दे दिया. उन्होंने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी. इस केस से जुड़े वकीलों के कोर्ट रूम से बाहर निकलने के बाद योगेश देशपांडे का प्रतिनिधित्व करते हुए संजीव पुनालेकर ने कहा कि हम अनिल देशमुख की जमानत याचिका पर सुनवाई में हस्तक्षेप करना चाहते थे. अगर अनिल देशमुख फरार हो जाता है तो ईडी के पास उसे पकड़ने के लिए मशीनरी नहीं है. महाराष्ट्र पुलिस उसकी तलाशी नहीं लेगी. पुनालेकर की मांग पर सुनवाई से स्पेशल जज ने इनकार कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement