भारत का महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. जहां कोरोना मरीजों की संख्या करीब 8600 पहुंच गई है. वहीं, महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई शहर से कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में पुणे के आजम कैंपस एजुकेशन इंस्टीट्यूट के अंदर बनी मस्जिद को क्वारनटीन सेंटर में तबदील कर दिया गया है. जिससे जरूरत पड़ने पर कोरोना मरीजों को क्वारनटीन किया जा सके.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
महाराष्ट्र कॉस्मोपॉलिटन एंड एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन पीए इनामदार ने कहा कि इस वक्त राष्ट्र हित में कार्य करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिसना संभव है हम सरकार की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. मस्जिद में बेड, टॉयलेट, पंखे, बिजली समेत कई सुविधाएं हैं, जिससे क्वारनटीन किए गए लोगों को परेशानी नहीं होगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
पुणे में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 1348
महाराष्ट्र के पुणे में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 1,348 पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक नए मामलों में से 71 केस पुणे शहर से, पिंपरी-चिंचवाड़ से 11 और जिले के ग्रामीण इलाकों से दो मामले सामने आए.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
महाराष्ट्र में अब तक कितने मरीज
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संकमण के 8590 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 1282 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आकर 369 लोगों की मौत हो चुकी है.
aajtak.in