अस्पताल जा रहे थे पिता-पुत्र, बाढ़ में फंसी कार, युवक ने पानी में कूदकर बचाई जान

पुणे में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इसी बीच शुक्रवार को इलाज के लिए जा रहे पिता-पुत्र की कार बाढ़ में फंस गई. हालांकि, इस दौरान वहां मौजूद एक युवक की नजर दोनों पर पड़ गई. जिसके बाद युवक ने दोनों को बचा लिया.

Advertisement
बाढ़ में फंसी कार बाढ़ में फंसी कार

श्रीकृष्ण पांचाल

  • पुणे,
  • 26 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

पुणे में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. इसी बीच शुक्रवार को इलाज के लिए कार से जा रहे पिता-पुत्र की कार बाढ़ में फंस गई. पानी का बहाव तेज होने के चलते कार बहने लगी. इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति की जैसी ही नजर पड़ी, उसने तुरंत पानी में कूदकर पिता और पुत्र को बचा लिया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

Advertisement


इलाज के लिए कैंसर अस्पताल जा रहे थे पिता-पुत्र

जानकारी के मुताबिक हरिद्वार से कोहली पिता-पुत्र इलाज के लिए आलंदी कैंसर अस्पताल जा रहे थे. लेकिन आलंदी पहुंचने से पहले ही पुल के ऊपर बह रहे पानी का अंदाजा लगाने में गलती के कारण वे नाले की बाढ़ में फंस गए. जिससे उनकी कार भी बहने लगी. वहीं, मदद के लिए दोनों चिल्लाए, तभी सड़क के किनारे मौजूद योगेश की नजर उनपर प़ड़ गई.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र की बाढ़ या चुनाव की रणनीति... आधी रात CM शिंदे के आवास पर हुई बैठक में क्या-क्या हुआ?

जिसके बाद योगेश पानी में कूद गया और पिता-पुत्र दोनों को बाहर निकाल लिया. योगेश ने बताया कि बारिश बहुत तेज थी. जिसके चलते नाले में बाढ़ आ गई थी. बाढ़ देखने के लिए मैं वहां रुका हुआ था. दूसरी और मेरे चाचा खड़े थे. इस दौरान वहां से हरिद्वार से आलंदी जा रहे कार में सवार दो लोगों को बाढ़ का अंदाजा नहीं हुआ और वो बाढ़ में फंस गए. इस पर दोनों बचाव के लिए चिल्लाने लगे.

Advertisement

समय पर नहीं पहुंचते योगेश तो बह जाते पिता-पुत्र

जब मेरी नजर दोनों पर पड़ी तो मुझे लगा उन्हें बचाना चाहिए और पानी में कूद गया. हालांकि, पानी का बहाव तेज होने के कारण मेरी मां घबरा गई. पानी में कूदने के बाद मैंने सबसे पहले कार चलाने वाले व्यक्ति को निकाला. उसके बाद कार में बैठे दूसरे व्यक्ति को निकाला. अगर मैं समय पर नहीं पहुंचता तो पिता-पुत्र दोनों नाले में बह जाते.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement