Mumbai के माटुंगा स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 डिब्बे पटरी से उतरे

Mumbai News: मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई के माटुंगा स्टेशन पर शुक्रवार रात पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. अब तक इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
माटुंगा रेलवे स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी (फोटो- एएनआई) माटुंगा रेलवे स्टेशन पर पुडुचेरी एक्सप्रेस पटरी से उतरी (फोटो- एएनआई)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST
  • माटुंगा और दादर स्टेशन के बीच रेल हादसा
  • किसी के हताहत होने की खबर नहीं

मुंबई के माटुंगा और दादर रेलवे स्टेशन के बीच शुक्रवार रात पुडुचेरी एक्सप्रेस (11005) के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत यह रही कि इस हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है. इसके चलते मध्य रेलवे का यातायात प्रभावित हो गया है. रेलवे मार्ग पर दोनों ओर से आने वाली ट्रेनों को रोक दिया गया है. सूचना मिलते ही रेलवे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात 9:45 बजे तब हुआ, जब मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से निकल रही गडग एक्सप्रेस के इंजन ने माटुंगा रेलवे स्टेशन के नजदीक पुडुचेरी एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. दो एक्सप्रेस ट्रेनें एक ही समय में दादर स्टेशन से निकली थीं और पता चला है कि टक्कर ऐसे स्थान पर हुई जहां दो ट्रैक एक दूसरे को क्रॉस कर रहे थे. नतीजतन, पुडुचेरी एक्सप्रेस के 3 पिछले डिब्बे पटरी से उतर गए. गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ.

इस दुर्घटना के बाद सेंट्रल रेलवे के जनरल मैनेजर अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि कुछ ट्रेनों की सेवाओं को मुलुंड पर ही खत्म किया जाएगा. यहां से यात्री सड़क मार्ग के जरिए आगे जा सकेंगे. अबतक बेपटरी हुई 3 कोचों को फिर से पटरी पर चढ़ा दिया गया है जबकि एक कोच को चढ़ाने का काम जारी है. 

Advertisement

जीआरपी मुंबई के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि रेलवे प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर फंसे हुए यात्रियों के लिए सहायता की व्यवस्था कर रहे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे सहयोग करें और आपात स्थिति में 1512 नंबर डायल करें.  

वहीं, फिलहाल दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. हादसे के पीछे की वजह रेलवे के सिग्नल सिस्टम को माना जा रहा है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement