मुंबई में बोले पीएम मोदी- गणेश विसर्जन को प्लास्टिक फ्री मनाने में करें मदद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के लोगों से गणपति विसर्जन को प्लास्टिक फ्री मनाने के लिए मदद मांगी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने विसर्जन के दौरान भी सफाई रखने की अपील की है.

Advertisement
पीएम मोदी ने गणपति विसर्जन को प्लास्टिक फ्री मनाने के लिए मदद मांगी (फोटो-ANI) पीएम मोदी ने गणपति विसर्जन को प्लास्टिक फ्री मनाने के लिए मदद मांगी (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST

  • बप्पा की विदाई के दौरान बहुत सारा प्लास्टिक समंदर में चला जाता है
  • आज जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के लोगों से गणपति विसर्जन को प्लास्टिक फ्री मनाने के लिए मदद मांगी है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने विसर्जन के दौरान भी सफाई रखने की अपील की है. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उद्धव ठाकरे को अपना छोटा भाई बताया. पीएम ने कहा, जबतक इसरो के वैज्ञानिक कामयाब नहीं होते वो हार नहीं मानेंगे.

Advertisement

असल में, प्रधानमंत्री मुंबई में मेट्रो परियाजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान मोदी ने कहा कि एक भारतीय-एक संकल्प’के साथ मैं आपसे प्रार्थना करूंगा, अपना तय किया हुआ संकल्प पूरा करने का आग्रह करूंगा. आप लोग मुंबई के हित में, महाराष्ट्र के हित में जो संकल्प लेना चाहें, वो ले सकते हैं. वैसे एक सुझाव मैं आपको अभी ही दे सकता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि बप्पा की विदाई के दौरान बहुत सारा प्लास्टिक और दूसरा कचरा हमारे समंदर में चला जाता है. इस बार हमें कोशिश करनी है कि ऐसा सामान जो जल प्रदूषण बढ़ाता है, उसको पानी में नहीं बहाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि आपका यही उत्साह पूरे देश को प्लास्टिक मुक्त करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाएगा. एक बार फिर आप सभी को विकास के तमाम प्रोजेक्ट्स के लिए बधाई.

Advertisement

इसी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब देश 5 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी के लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है, तब हमें अपने शहरों को भी 21वीं सदी की दुनिया के मुताबिक बनाना ही होगा. इसी सोच के साथ हमारी सरकार अगले पांच साल में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर 100 लाख करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. इस सरकार को 100 दिन हो रहे हैं और इन 100 दिनों में ही ऐसे-ऐसे कार्य हुए हैं, जो अभूतपूर्व हैं, ऐतिहासिक हैं.

उन्होंने कहा कि बीते पांच वर्षों में ‘आमची मुंबई’ के इंफ्रास्ट्रक्चर को सुधारने के लिए हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है. यहां फडनवीस जी की सरकार ने मुंबई और महाराष्ट्र के एक एक प्रोजेक्ट के लिए कितनी मेहनत की है, मैं जानता हूं.

बांद्रा-कुर्ला को एक्सप्रेस हाईवे से जोड़ने वाला प्रोजेक्ट तो लाखों प्रोफेशनल्स के लिए बहुत बड़ी राहत लेकर आएगा. BKC तो बिजनेस एक्टिविटी का बहुत बड़ा सेंटर है. अब यहां आना-जाना और आसान होगा, कम समय में हो पाएगा. इन सारी परियोजनाओं के लिए मैं आप सभी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement