प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई के दौरे पर होंगे. उनके इस एकदिनी दौरे की वजह से आर्थिक राजधानी मुंबई के कई हिस्सों में यातायात प्रभावित हो सकता है. इस दौरान वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे को लेकर मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि ट्रैफिक यातायात 19 जनवरी को शाम 4.15 से 5.30 बजे तक दक्षिण की तरफ जाने वाले रास्ते पर ट्रैफिक धीमा हो सकता है जबकि वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर शाम 5.30 बजे से 6.45 मिनट पर उत्तर की ओर जाने वाला ट्रैफिक धीमा हो सकता है.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे से पहले कुछ सड़कों को बंद कर दिया गया है जबकि कुछ रास्तों पर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है.
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को मुंबई में 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ वह मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का उद्घाटन करेंगे.
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बातया कि हालांकि, एंबुलेंस, स्कूल बसों और अन्य बसों को इन प्रतिबंधों से छूट दी गई है.
कुछ इलाकों में सभी तरह की उड़ानों पर रोक
पीएम मोदी के गुरुवार के दौरे के मद्देनजर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और मुंबई के आसपास के इलाकों के पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्र में सभी तरह की उड़ानोंप र रोक लगा दी जाएगी. इनमें ड्रोन, पैराग्लाइडर्स और रिमोट संचालित हल्के एयरक्राफ्ट शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, बीकेसी, अंधेरी, मेघवाड़ी और जोगेश्वरी इन पुलिस थानों के अधिकार क्षेत्रों के तहत गुरुवार को दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक उड़ान गतिविधियों पर रोक लगेगी.
प्रधानमंत्री मोदी का बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड पर कार्यक्रम होने जा रहा है.
मोदी मुंबई मेट्रो को देंगे नई रफ्तार
पीएम मोदी के मुंबई दौरे के दौरान मुंबई मेट्रो को नई रफ्तार मिलेगी. इस दौरान मोदी मुंबई मेट्रो लाइन 2A और लाइन 7 का उद्घाटन करेंगे.
पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बेकेसी में बड़ी संख्या में वीआईपी मेहमान भी जुटेंगे.
aajtak.in