बाप ने किया रेप, पंचायत ने बेटी को भी दी 10 कोड़ों की सजा

एक शख्स ने करीब 4 महीने तक अपनी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न किया. लोगों को इस बात का पता तब चला जब लड़की प्रेगनेंट हो गई.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • सतारा,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

महाराष्ट्र के सतारा में एक जाति पंचायत ने बेटी से बलात्कार के आरोप में बाप के साथ पीड़ित को भी सजा सुना दी. पंचायत के आदेश पर दोनों को सरेआम 10-10 कोड़े लगाए गए.

घटना सतारा जिले के एक गांव पाचवड़ की है. आरोप है कि एक शख्स ने करीब 4 महीने तक अपनी नाबालिग बेटी का यौन उत्पीड़न किया. लोगों को इस बात का पता तब चला जब लड़की प्रेगनेंट हो गई. जाति पंचायत ने कानून को नजरअंदाज करते हुए बाप-बेटी दोनों को सजा देने का फरमान सुना दिया.

Advertisement

इसलिए बेटी को भी दे दी सजा
पंचायत ने पिता तो रेप के आरोप में सजा सुनाई तो बेटी को इस आधार पर सजा दी कि वह इतने दिनों तक सबकुछ चुपचाप सहती क्यों रही. पंचायत ने दलील दी कि पीड़ित बेटी ने चार महीने में एक भी बार इसका विरोध क्यों नहीं किया. ऐसे में वह भी दोषी है.

आरटीआई कार्यकर्ता ने दर्ज कराई शिकायत
एक आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की और सबूत के तौर पर पंचायत की कार्यवाही की तस्वीरें भी पेश कीं. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. पीड़ित लड़की की मां नहीं है, जिसकी वजह से उसकी जिंदगी अधर में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement