'यह पाकिस्तान नहीं है...', ओवैसी ने असम CM हिमंत के बयान पर किया पलटवार

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने कहा कि सरमा ने संविधान की शपथ ली है, लेकिन उन्हें उसकी भावना और मूल्यों की समझ नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को समान अधिकार देता है, जबकि पाकिस्तान के संविधान में सिर्फ एक धर्म के व्यक्ति को शीर्ष पद का अधिकार है.

Advertisement
ओवैसी ने असम सीएम के बयान पर पलटवार किया और कहा- संविधान सिर्फ एक समुदाय का नहीं है. ओवैसी ने असम सीएम के बयान पर पलटवार किया और कहा- संविधान सिर्फ एक समुदाय का नहीं है.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के हालिया बयान को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के नागपुर में सीएम सरमा पर सीधा हमला बोला और संविधान और उसकी मूल भावना को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए.

ओवैसी ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा के दिमाग में ‘ट्यूबलाइट’ जली हुई है और वो संविधान की मूल भावना को समझने में नाकाम रहे हैं. ओवैसी ने कहा, हिमंत बिस्वा सरमा ने भारत के संविधान की शपथ ली है. संविधान में कहां लिखा है कि यह देश सिर्फ एक समुदाय का है? पाकिस्तान के संविधान में जरूर लिखा है कि वहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति सिर्फ एक ही समुदाय से हो सकते हैं, लेकिन भारत का संविधान ऐसा नहीं कहता.

Advertisement

AIMIM प्रमुख ने कहा कि भारत का संविधान बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने बनाया था, जो हिमंत बिस्वा सरमा से कहीं ज्यादा बुद्धिमान और शिक्षित थे. ओवैसी ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि आज सत्ता में बैठे कुछ लोग संविधान और उसकी आत्मा को नहीं समझते.

ओवैसी ने आगे कहा, इस देश की खूबसूरती यही है कि यह उन लोगों के लिए भी है जो ईश्वर में विश्वास नहीं करते. भारत सिर्फ एक समुदाय का देश नहीं है. यही इसकी सबसे बड़ी ताकत है.

उन्होंने असम के मुख्यमंत्री पर मानसिकता को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा की सोच छोटी है, इसलिए वो इस तरह की छोटी और विभाजनकारी बातें करते हैं.

इससे पहले शनिवार को सोलापुर में ओवैसी ने कहा था, पाकिस्तान का संविधान साफ तौर पर कहता है कि वहां सिर्फ एक ही धर्म से जुड़ा व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. जबकि बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान में लिखा है कि भारत का कोई भी नागरिक प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री या मेयर बन सकता है. मेरा सपना है कि एक दिन इस देश में हिजाब पहनने वाली बेटी प्रधानमंत्री बने.

Advertisement

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement