कुपोषण से 600 बच्चों की मौत, NHRC ने महाराष्ट्र सरकार से 4 हफ्ते में जवाब मांगा

आयोग ने कहा है कि ये इलाका आदिवासी बहुल है. यहां गरीबी, निरक्षरता के साथ ही सरकारी कल्याण और स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं को लेकर जागरूकता का अभाव है.

Advertisement
सरकार को जागरुकता अभियान चलाने की सलाह सरकार को जागरुकता अभियान चलाने की सलाह

खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में कुपोषण से 600 बच्चों की मौतों संबंधी मीडिया रिपोर्ट्स का खुद ही संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव को भेजे गए इस नोटिस में चार हफ्ते में विस्तृत जवाब मांगा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल पालघर जिले में कुपोषण से 600 बच्चों की मौत हो चुकी है. कुपोषण से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों में मोखाडा, जवार, वाडा और विक्रमगढ़ है.

Advertisement

आयोग का कहना है कि राज्य प्रशासन को लोगों, विशेष तौर पर बच्चों और वृद्धों की व्यथा को लेकर गंभीर होना चाहिए. आयोग के मुताबिक एक ही साल में इतनी बड़ी संख्या में बच्चों की मौतें होना गरीब पीड़ितों के जीने और स्वास्थ्य के अधिकार का उल्लंघन है. आयोग ने कहा है कि ये इलाका आदिवासी बहुल है. यहां गरीबी, निरक्षरता के साथ ही सरकारी कल्याण और स्वास्थ्य सुरक्षा योजनाओं को लेकर जागरूकता का अभाव है.

बता दें कि कुछ दिन पहले कोंच गांव में महाराष्ट्र के जनजातीय मंत्री विष्णु सावरा लोगों का हाल जानने के लिए गए थे तो उन्हें तीखे आक्रोश का सामना करना पड़ा था. एक महिला ने मंत्री को खूब खर-खारी सुनाते हुए मिलने से ही इनकार कर दिया था. इस महिला के दो साल के बच्चे की कुछ दिन पहले कुपोषण से मौत हुई थी.

Advertisement

इसके बाद महाराष्ट्र की महिला और बाल कल्याण विकास मंत्री पंकजा मुंडे को बुधवार को इस क्षेत्र में आना था तो जिला प्रशासन ने दो गांवों में धारा 144 लगा दी थी. प्रशासन ने ये कदम इसलिए उठाया कि कहीं कोई मंत्री का विरोध ना करे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement