वन विभाग और गांववालों की लापरवाही से मादा तेंदुए ने गंवाई जान

सिंदखेड राजा तहसील में किसानों ने फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए जाल बिछाया था. शनिवार की सुबह गांव के लोगों ने जाल में फंसे एक तेंदुए के दहाड़ने की आवाज सुनी. 4 साल के इस मादा तेंदुए को दर्द में तड़पता देखकर वन विभाग को इत्तला दी गई.

Advertisement
बेरहमी ने ली तेंदुए की जान बेरहमी ने ली तेंदुए की जान

पंकज खेळकर

  • बुलढाणा, महाराष्ट्र ,
  • 04 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में गांववालों और वन विभाग की लापरवाही के चलते एक तेंदुए की मौत हो गई.

जाल में फंसी मादा तेंदुआ
सिंदखेड राजा तहसील में किसानों ने फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए जाल बिछाया था. शनिवार की सुबह गांव के लोगों ने जाल में फंसे एक तेंदुए के दहाड़ने की आवाज सुनी. 4 साल के इस मादा तेंदुए को दर्द में तड़पता देखकर वन विभाग को इत्तला दी गई.

Advertisement

वन विभाग की लापरवाही
लेकिन कुछ गांववालों ने इस तेंदुए पर डंडे और पत्थरों से हमला कर दिया. एक जिम्मेदार नागरिक के दखल के बाद ये हमला रुका. लेकिन वन विभाग के कर्मचारी वक्त पर नहीं पहुंचे. आखिरकार तेंदुए को जाल से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement