राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने पुणे में कहा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एनसीपी और कांग्रेस के बीच सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है. उन्होंने कहा कि लगभग 240 सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति बन चुकी है. महाराष्ट्र विधानसभा में 288 सीटें हैं. शरद पवार ने कहा कि आने वाले 8 से 10 दिन में सभी सीटों पर फैसला हो जाएगा.
महाराष्ट्र में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शरद पवार ने संकेत दिया कि सीटों के बंटवारे पर 8 से 10 दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियों से भी बात चल रही है. शरद पवार के मुताबिक राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (MNS) के साथ भी सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है.
चुनाव का बहिष्कार ठीक नहीं
एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेताओं ने मुंबई में उनसे मुलाकात की थी. शरद पवार के मुताबिक MNS नेताओं ने उनसे कहा कि EVM से चुनाव का बहिष्कार किया जाना चाहिए. हालांकि पवार ने कहा कि ऐसा कदम ठीक नहीं होगा. MNS नेताओं ने शरद पवार से कहा कि चुनाव जीतने के लिए EVM के साथ छेड़छाड़ की जाती है. इसलिए आनेवाले विधानसभा चुनाव का बायकॉट किया जाना चाहिए, लेकिन शरद पवार ने इस मांग को ठुकरा दिया.
सत्तारुढ़ दलों पर हमला
पुणे में शरद पवार ने राज्य की सत्तारूढ़ दलों पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, "सत्ता पर काबिज दलों द्वारा हमारे पार्टी के नेताओं पर दबाव डालकर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल कराने की उनकी कोशिशों की निंदा करता हूं, मैं ऐसे कोशिशों का साक्षी रहा हूं, ये हमें कमजोर करने की विरोधियों की साजिश है, मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस हालात से बाहर निकलूंगा." बता दें कि दो दिन पहले एनसीपी के सीनियर नेता सचिन अहीर शिवसेना में शामिल हो गए थे. शरद पवार ने सूचना अधिकार संशोधन बिल का भी विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये संशोधन बिल को कमजोर करेंगे.
पंकज खेळकर