सफाई कर रही महिला पर भरभराकर गिरी चावल की बोरियां, मुश्किल से बची जान, वीडियो वायरल

नवी मुंबई की एक मंडी का शॉकिंग वीडियो सामने आया है. यह सीसीटीवी फुटेज काफी वायरल हो रहा है.दरअसल, यहां सफाई का काम कर रही एक के ऊपर चावल भरी तह की गई 30-40 बोरियां एक साथ गिर गई और वह उसके नीचे दब गई. गनीमत रही की इस हादसे में महिला की जान नहीं गई. समय रहते वहां मौजूद लोगों ने तुरंत उसे बाहर निकाल लिया. उसे मामूली रूप से चोट आई है.

Advertisement
महिला के ऊपर गिर रही चावल की बोरियां महिला के ऊपर गिर रही चावल की बोरियां

aajtak.in

  • नवी मुंबई,
  • 18 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

महाराष्ट्र के नवी मुंबई की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसमें एक महिला के ऊपर बोरियों का ढेर अचानक से गिर जाता है और वह चावल भरी 30-40 बोरियों के नीचे दब जाती है. यह वीडियो थोड़ी देर के लिए लोगों को परेशान कर सकता है, लेकिन गनीमत यह रही कि महिला की जान बच गई है. दरअसल, यह पूरी घटना एक मंडी की है और मंडी में लगे सीसीटीवी में यह कैद हो गई.

Advertisement

बताया जाता है कि नवी मुंबई के वाशी इलाके में स्थित एक कृषि मंडी में महिला साफ-सफाई कर रही थी. इसी दौरान उसके बगल में तह की गई 30-40 बोरियां अचानक से महिला के ऊपर एक के बाद एक गिरने लगी और बोरियां पूरा रैक ही गिर गया. इस वजह से सैकड़ों बोरियों के नीचे महिला दब गई. 

अचानक 30-40 बोरियां गिर गई महिला के ऊपर 
वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि एक के ऊपर एक चावल से भरी बोरियों को तह किया गया था. इनमें करीब सैकड़ों क्विंटल चावल भरे होंगे. यह तह की गई बोरियां अचानक से ढह गई और महिला इसके अंदर पूरी तरह से दब गई. गनीमत रही कि मंडी में काम करने वाले अन्य कर्मी दौड़कर वहां पहुंचे और एक के बाद एक बोरियों को महिला के ऊपर से हटाकर उसे बाहर निकाला. 

Advertisement

ये भी पढ़ें : तमिलनाडु: बीजेपी कार्यकर्ता ने ATM के अंदर बैंक मैनेजर को चप्पल से पीटा, CCTV फुटेज वायरल 

मंडी में मौजूद कर्मियों ने महिला को तुरंत बाहर निकाला 
महिला के बोरियों के नीचे दबने के बाद तुरंत से उसे वहां मौजूद लोगों ने बाहर निकाल लिया, जिस वजह से उसकी जान बच पाई. चावल भरी बोरी शरीर पर जाने की वजह से महिला थोड़ी जख्मी हो गई है.गनीमत रही की महिला को ज्यादा चोट नहीं आई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement