नवी मुंबई से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली 19 साल की लड़की और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर कैब ड्राइवर की हत्या कर दी. हत्या की वजह ब्लैकमेल और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बताया जा रहा है.
पुलिस के मुताबिक, मृतक कैब ड्राइवर का नाम सुरेंद्र पांडे (43) था. वह आरोपी लड़की रिया के लिए कैब चलाता था. रिया पंजाब की रहने वाली है और कुछ समय पहले ही नवी मुंबई के उलवे इलाके में शिफ्ट हुई थी. नौकरी के दौरान उसकी दोस्ती विशाल शिंदे (21) से हुई थी.
हथौड़ा मारकर कैब ड्राइवर की हत्या
रिया जब घर तलाश रही थी, तब सुरेंद्र पांडे ने उसे अपने घर में रहने की जगह दी थी. 2 अप्रैल को विशाल रिया से मिलने उसके घर आया. उसी दौरान पांडे ने चोरी-छुपे दोनों का वीडियो बना लिया. इसके बाद वह रिया को ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा.
रिया ने यह बात विशाल को बताई. इसके बाद दोनों ने मिलकर सुरेंद्र पांडे से बात की. इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ और रिया और विशाल ने हथौड़े से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी.
पुलिस ने लड़की और उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया
हत्या के बाद दोनों आरोपी पने एक कैब से भागकर पुणे पहुंचे. फिर विशाल अपने गांव संगमनेर (अहिल्यानगर जिले) पहुंचा और अपने माता-पिता को सब कुछ बता दिया. परिवार ने दोनों को समझाकर पुलिस के सामने सरेंडर करने को कहा.
6 अप्रैल को दोनों संगमनेर पुलिस स्टेशन पहुंचे और हत्या की बात कबूल ली. इसके बाद नवी मुंबई पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस ने मौके पर जाकर सुरेंद्र पांडे की सड़ी-गली लाश बरामद की. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और मामले की जांच जारी है.
aajtak.in