नागपुर: कोरोना से मां की मौत, इंजीनियर बेटे ने 'सेवा करने' के लिए दे दी जान

नागपुर में एक युवक ने अपनी मां के निधन के बाद सुसाइड कर लिया. उसकी मां की पिछले महीने कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने मां की सेवा करने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि वह मां के निधन के बाद काफी डिप्रेस हो गया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 14 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST
  • नागपुर में युवक ने की आत्महत्या
  • मां का कोरोना से हो गया था निधन
  • युवक ने लिखा कि वह मां की सेवा करना चाहता है

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पिछले कई दिनों में बहुत तबाही मचाई है. कई परिवारों में लोगों की महामारी की वजह से जान चली गई और वे अपनों के लिए अस्पतालों में बेड-ऑक्सीजन आदि का इंतजाम नहीं करवा सके. कई ऐसे मामले भी सामने आए, जब घर में किसी की कोरोना से मौत होने के बाद अन्य सदस्य ने जान दे दी. इसी तरह की एक घटना महाराष्ट्र के नागपुर में सामने आई है.

Advertisement

नागपुर के एमआईडीसी इलाके में रहने वाले एक युवक ने मां का कोरोना से निधन होने के बाद सुसाइड कर लिया. 23 वर्षीय युवक की मां की कुछ समय पहले कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई थी. पुलिस के अनुसार, मां के जाने से दुखी युवक ने कथित तौर पर फांसी लगा ली. उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें उसने मां की सेवा करने की बात कही.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक के पस इंजीनियरिंग डिग्री थी. कोरोना से मौत होने से पहले युवक की मां घर से ही मेस चलाती थीं और दो कमरों को भी किराए पर उठा रखा था. कोरोना की दूसरी लहर में युवक की मां भी महामारी की चपेट में आ गई थीं, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

एमआईडीसी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया, ''पिछले महीने युवक की मां का निधन हो गया. इससे युवक काफी दुखी रहने लगा. उसने रविवार दोपहर को कमरे के पंखे से लटककर जान दे दी. उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. उस नोट में युवक ने लिखा है कि वह अपनी मां की सेवा करना चाहता है.''

Advertisement

मालूम हो कि अप्रैल-मई महीने में कोरोना के देश में रिकॉर्ड मामले सामने आए थे. लाखों लोग महामारी से बीमार हो गए थे, जबकि बड़ी संख्या में मौतें भी हुईं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार धीमी होती जा रही है. नागपुर में भी कोरोना मामले लगातार कम हो रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement