महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान करने वाली खबर आई है. यहां एक मॉल के बेसमेंट में एक अज्ञात महिला का शव मिला है. इस घटना से मॉल और आसपास के लोग दहशत में आ गए हैं. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने आज तक को दी है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पूर्वी उपनगर में एक शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में एक अज्ञात महिला का शव मिला. एक अधिकारी ने बताया कि मॉल के एक कर्मचारी ने सुबह भांडुप में एक मॉल के बेसमेंट में 30 साल की एक महिला का शव देखा और अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
यह भी पढ़ें: नोएडा में दो जगहों पर शव मिलने से मची सनसनी, मेट्रो स्टेशन के पास मृत मिला युवक
जानकारी के अनुसार शव मॉल के बेसमेंट में जमा पानी में तैरता हुआ पाया गया. इसकी सूचना पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
साथ ही पुलिस महिला की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. हालांकि, अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पहचान के लिए स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है. अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक सूचना के आधार पर आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है.
मोहम्मद एजाज खान