मुंबई: LPG गोदाम में लगी भयंकर आग, कई सिलेंडर में ब्लास्ट, चार लोग जख्मी

मुंबई के वर्सोवा इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में आग लग गई. यारी रोड स्थित सिलेंडर गोदाम में भयंकर आग लगी है. कई सिलेंडर अब तक ब्लास्ट हो चुके हैं. इस हादसे में चार लोग घायल हुए है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां
  • आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

मुंबई के वर्सोवा इलाके में बुधवार सुबह एक गोदाम में आग लग गई. यारी रोड स्थित सिलेंडर गोदाम में भयंकर आग लगी है. कई सिलेंडर अब तक ब्लास्ट हो चुके हैं. इस हादसे में चार लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए कूपर अस्पताल में एडमिट कराया गया है. मौके पर दमकल की 16 गाड़ियां पहुंच गई है.

दमकल विभाग के मुताबिक, आग लेवल-2 की है. गोदाम के कई वीडियो में सिलेंडर ब्लास्ट को सुना जा सकता है. आग सुबह 10.10 बजे लगी. इस गोदाम में गैस सिलेंडर (एलपीजी सिलेंडर) रखे जाते हैं, इसलिए कई सिलेंडर ब्लास्ट हो रहे हैं. इलाके को खाली करा लिया गया है. 16 गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं.

Advertisement

अभी आग लगने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि चारों तरफ आग की लपटें और धुएं का गुबार दिखाई दे रहा है. गोदाम रिहायशी बिल्डिंग के पास है, इस वजह से लोग काफी डरे हुए हैं. पिछले 24 घंटे में मुंबई और उसके आस-पास के इलाके में आग लगने की यह चौथी घटना है. 

इससे पहले मानखुर्द इलाके में आग लग गई थी. लेवल-3 के इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल को करीब 20 घंटे से अधिक का वक्त लगा था. मानखुर्द में आग बुझाने के दौरान एक दमकलकर्मी घायल भी हो गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement