बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शनिवार दोपहर लोकल ट्रेन में टिकट चेकिंग के दौरान विवाद हो गया. युवक ने रेलवे टीसी कार्यालय में जमकर हंगामा किया. उसने ना सिर्फ रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, बल्कि हाथापाई में एक रेलवे कर्मचारी को घायल भी कर दिया. मामले में आरोपी यात्री को जीआरपी के हवाले कर दिया गया है.
रेलवे के उप मुख्य टिकट निरीक्षक (Dy. CTI) शमशेर इब्राहिम विरार फास्ट लोकल में दादर से बोरीवली के बीच ड्यूटी पर थे और टिकट जांच कर रहे थे. चेकिंग के दौरान उन्होंने फर्स्ट क्लास के डिब्बे में यात्रा कर रहे तीन यात्रियों के पास सेकंड क्लास के टिकट पाए. जब उन्होंने आगे जांच की तो एक यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया गया. जब इब्राहिम ने यात्रियों को बोरीवली स्टेशन पर उतरने के निर्देश दिए और औपचारिक कार्रवाई के लिए टीटीई/टीसी कार्यालय ले जाया गया.
टीसी कार्यालय में हुआ हंगामा
टीसी कार्यालय पहुंचने के बाद एक यात्री ने हंगामा शुरू कर दिया और हमला बोल दिया. उसने कार्यालय में रखे कंप्यूटर का सीपीयू और अन्य उपकरणों को नुकसान पहुंचाया. मारपीट के दौरान रेलवे कर्मचारी और यात्री दोनों घायल हो गए. दोनों को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए भेजा गया.
रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. आरोपी यात्री को तुरंत हिरासत में लेकर जीआरपी के हवाले कर दिया गया है. उस पर रेलवे अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिस यात्री ने विवाद किया, उसके पास सेकंड क्लास का टिकट था और फर्स्ट क्लास में सफर कर रहा था. पकड़े जाने पर जब उस पर जुर्माना और कार्रवाई की बात हुई तो उसने हिंसक व्यवहार शुरू कर दिया. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें.
aajtak.in