मुंबई: ट्रक-कार की टक्कर में एक शख्स की मौत, 5 घायल

मुंबई के जगेश्वरी पूर्व में ट्रामा केयर अस्पताल के सामने जगेश्वरी फ्लाईओवर पर एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए.

Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत (Photo-ANI Twitter) सड़क हादसे में एक की मौत (Photo-ANI Twitter)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

मुंबई के जगेश्वरी (पूर्व) में ट्रामा केयर अस्पताल के सामने जगेश्वरी फ्लाईओवर पर एक ट्रक और कार में टक्कर हो गई. शनिवार इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए. टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंची.

वहीं, महाराष्ट्र में मॉनसून के आने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं मॉनसून की इस लगातार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश के पानी से सड़कों पर जलभराव होने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ठाणे के भिवंडी में सड़क पर जलभराव होने से लोगों को आते-जाते परेशानी हो रही है.

Advertisement

बता दें कि शनिवार से फिर से देश की आर्थिक नगरी मुंबई में बारिश शुरू हो गई है. शहरों के कई इलाकों में बारिश हो रही है.  मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण मुंबई के इलाके में हल्‍की बारिश हो सकती है. साथ ही उपनगर के कुछ इलाकों में कुछ समय के लिए बारिश हो सकती है.

गौरतलब है कि देश भर में मानसून सक्रिय हो चुका है. इसके चलते कई राज्यों में बारिश का सिलसिला भी शुरू हो गया है. शनिवार को देश के कई राज्‍यों में भारी बारिश की संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement