मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो महिला ने पीट दिया, DCP बोले- ऐसी हरकत बर्दाश्त नहीं

वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल से मारपीट की. 

Advertisement
महिला पर ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल से मारपीट का आरोप महिला पर ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल से मारपीट का आरोप

मुस्तफा शेख

  • मुंबई,
  • 24 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • महिला पर पुलिस कॉन्स्टेबल से मारपीट का आरोप
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ घटना का वीडियो
  • पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला, ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल को मारती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है. महिला पर आरोप है कि उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल से मारपीट की. 

मामले पर डीसीपी एस चैतन्या ने कहा कि बिना हेलमेट के बाइक चलाते एक व्यक्ति को पकड़ा गया था. ट्रैफिक पुलिस से बहस की गई और आरोपी के साथ जो महिला थी उसने कॉन्स्टेबल पर हमला कर दिया. डीसीपी ने कहा कि अगर महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया तो वह हमारे वरिष्ठों से शिकायत कर सकती थी. हम एक अनुशासित फोर्स हैं और हर चीज की एक प्रक्रिया होती है.

Advertisement

डीसीपी ने कड़े शब्दों में कहा कि हम इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं करेंगे. कोरोना महामारी के दौरान पुलिसकर्मी बहुत मेहनत कर रहे हैं. 

घटना शुक्रवार शुक्रवार दोपहर कलाबादेवी के कॉटन एक्सचेंज नाका के पास की है. यहां ट्रैफिक पुलिस कॉन्स्टेबल एकनाथ पार्थ ने बाइक सवार को रोका था. महिला बिना हेलमेट के बाइक चला रही थी. उसके साथ उसका एक साथी भी था. ट्रैफिक कॉन्स्टेबल ने हेलमेट न पहनने को लेकर चालान कर दिया. इसी दौरान बहस शुरू हो गई. महिला ने कॉन्स्टेबल की वर्दी पकड़ ली. उन्हें मारने लगी और महिला का साथी, वीडियो बनाने लगा. महिला का आरोप है कि कॉन्स्टेबल ने उसे गाली दी. 

देखें: आजतक LIVE TV 

ट्रैफिक अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ IPC की धारा 353 (लोक सेवक पर हमला करने) समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, कॉन्स्टेबल ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल नहीं किया था. बल्कि दोनों आरोपियों से तमीज से बात की थी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement