मुंबई के स्कूल को ईमेल पर मिली बम की झूठी धमकी

महाराष्ट्र के मुंबई में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. जिससे हड़कंप मच गया. हालांकि, जब पुलिस जांच करने पहुंची तो खबर झूठी निकली.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 27 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

पुलिस ने बताया कि मुंबई के पश्चिमी उपनगरों में एक निजी स्कूल और जूनियर कॉलेज के कैम्पस में बम होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जांच किया गया. लेकिन बम नहीं मिला और खबर झूठी निकली.

यह भी पढ़ें: मुंबई में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में अफजल गैंग ने किया दावा

एक अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि कांदिवली के एक स्कूल के प्रशासन को एक ईमेल मिला. जिसमें भेजने वाले ने अफजल गिरोह से होने का दावा करते हुए कहा कि परिसर में बम है. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने बम का पता लगाने और उसे निष्क्रिय करने के लिए डॉग स्क्वॉड (बीडीडीएस) के साथ मिलकर कांदिवली एजुकेशन सोसाइटी (केईएस) स्कूल व जूनियर कॉलेज में गहन तलाशी ली गई. लेकिन उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और बाद में मेल को झूठी सूचना करार दिया गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Latest Jokes: जब मास्टर जी ने पूछा- कुतुबमीनार कहां है? चिंटू का जवाब सुनते ही पूरी क्लास में छाई शांति

अधिकारी ने बताया कि 23 जनवरी को जोगेश्वरी-ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में भी ऐसी ही घटना हुई थी. स्कूल को भी इसी तरह का एक ईमेल मिला था, जिसमें भेजने वाले ने दावा किया था कि अफजल गिरोह के सदस्यों ने स्कूल परिसर में विस्फोटक लगा रखे हैं. लेकिन बाद में जब जांच हुई तो खबर फर्जी निकली. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली के भी कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. लेकिन जब जांच किया गया तो खबर फर्जी निकली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement