मुंबई में दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में अफजल गैंग ने किया दावा

मुंबई के जोगेश्वरी और नवी मुंबई के दो स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल मिले. पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. ईमेल में अफजल गैंग का जिक्र किया गया है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है.

Advertisement
दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई ,
  • 23 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

मुंबई के जोगेश्वरी और ओशिवारा इलाके के एक स्कूल में बम की धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया. धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम ने स्कूल परिसर में पहुंची और जांच शुरू की. ईमेल में अफजल गैंग की तरफ से बम रखने का दावा किया गया है. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हर संदिग्ध गतिविधि की गहनता से जांच कर रही है.

Advertisement

इसी बीच, नवी मुंबई के एक प्राइवेट स्कूल में भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल आया है. यह ईमेल आज सुबह स्कूल प्रशासन को मिला, जिसके बाद नवी मुंबई पुलिस और बम स्क्वॉड तुरंत मौके पर पहुंच गई. टीम ने स्कूल परिसर की तलाशी शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब स्कूल को मेल पर धमकी मिली.

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

इन दोनों घटनाओं ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर ला दिया है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और धमकी देने वाले को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने स्कूल प्रशासन और अभिभावकों से सतर्क रहने की अपील की है. बता दें, पिछले महीने भारतीय रिजर्व बैंक को धमकी भरा ईमेल मिला था. इसमें आरबीआई के मुंबई कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. इससे पहले नौ दिसंबर को भी दिल्ली के कम से कम 44 स्कूलों को धरकी भरे ईमेल मिले थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement