मुंबई के एक रूफटॉप पब में गुरुवार आधी रात को लगी भीषण आग से 14 लोगों की मौत हो गई और 55 लोग इस हादसे में घायल हो गए. यह आग कुछ ही देर में इतनी विकराल हो गई कि मौके पर मौजूद लोगों को जान बचाकर भागने का मौका तक नहीं मिला. कई लोग झुलसकर तो कई दम घुटने से मारे गए. इस भीषण हादसे की गूंज संसद में भी सुनी गई.
जानिए इस हादसे के 10 बड़े अपडेट-
1. संसद में उठा मामला-
मुंबई के पब में आग का मामला शुक्रवार को संसद में भी उठा. लोकसभा में बीजेपी सांसद किरीट सोमैया बोले कि ये हादसा एक तरह का डेथ ट्रैप था, इस मसले पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस इलाके में जितने भी बार या पब हैं उनका फायर ऑडिट होना चाहिए. शिवसेना कोटे से केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए.
2. बीएमसी को ठहराया जा रहा है जिम्मेदार-
हादसे के बाद बीएमसी पर लगातार सवाल उठे रहे हैं. कहा जा रहा है कि रेस्तरां के पास रूफ टॉप रेस्तरां का लाइसेंस नहीं था, उन्होंने अपने आप ही वो बार चला रखा था. इस इलाके में हो रहे अवैध निर्माण के खिलाफ शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. जवाब में बीएमसी ने कहा था कि वहां पर हमने जांच की है, उस जगह कोई अवैध निर्माण नहीं है.
3. कैसे लगी आग?
मुंबई के एक पब में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 लोग घायल हो गए. आग देर रात करीब 12 बजे लगी. हादसे में घायल हुए लोगों में 3 NRI भी शामिल हैं. उन्हें भाटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट शर्किट के कारण आग लगी है.
LIVE: मुंबई के पब में मौत की आग, 14 की गई जान-55 घायल, BMC पर सवाल
4. 'ये हादसा नहीं, हत्या है'-
हादसे के बाद रेस्तरां मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पब मालिक में से एक पार्टनर अभिजीत मानका पुणे निवासी हैं. इसके अलावा पुलिस अन्य दो पार्टनर नहतेश सांघवी और जिगर सांघवी की तलाश कर रही है. दोनों ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया है.
5. पब मालिक पर कार्रवाई तय-
पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत एफआईआर दर्ज की है. कहा जा रहा है कि उसके खिलाफ बड़ा एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है.
6. चश्मदीदों की जुबानी, बाथरूम में पड़ी थीं लाशें-
चश्मदीद के मुताबिक, आग लगने से पहले धमाका भी हुआ था, जिसके बाद चीख पुकार मच गई. धीरे-धीरे आग बाहर तक फैल गई और लोगों को बाहर निकलने के मौका भी नहीं मिला. वहीं इस हादसे के दौरान पब में मौजूद सुलभा अरोरा ने बताया कि, "आग लगते ही पब में भगदड़ मच गई. लोगों ने मुझे धक्का दिया और मुझे कुचल कर बाहर निकल गए. कई लोगों की लाशें पब के बाथरूम में पड़ी थीं. लोग बस बाहर निकलना चाहते थे."
7. कौन थी खुशबू, जिसकी बर्थडे पार्टी में लगी आग-
पब में लगी आग में मरने वालों में 28 साल की खुशबू बंसल भी शामिल है. बताया जा रहा है कि अपने दोस्तों के साथ खुशबू 29वां बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थी.
पब में रात 12 बजे बर्थडे केक काटा और 12.30 बजे आग में जलकर हो गई मौत
8. बर्थडे पार्टी में ऐसे पसर गया मातम?
खुशबू अपने दोस्ते 29वां बर्थडे सेलिब्रेट करने आई थी. इसी कारण यहां पर काफी भीड़ थी. उसने 12 बजे केक काटा. केक काटने के बाद 12.30 बजे पब में आग आग लग गई. आग लगने के बाद सभी अपनी जान बचाने के लिए बाथरूम में घुस गए. वहां जान बचाने उन्होंने नलों और शावर का पानी खोल दिया. लेकिन धुंआ बाथरूम में भरता चला गया.
9. ऑल वुमन लास्ट नाइट' थीम पर थी पार्टी-
पुलिस के अनुसार, मोजोस लॉउंज में 'ऑल वुमन लास्ट नाइट' थीम पर पार्टी चल रही थी. इसके कारण पब में महिलाओं की संख्या अधिक थी. आग लगते ही पब में भगदड़ मच गई और कुछ महिलाओं ने बाथरूम में खुद को लॉक कर लिया. आग का धुंआ बाथरूम में घुस गया, जिसके कारण महिलाओं का दम घुटने लगा और उनकी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ज्यादातर महिलाओं की लाश बाथरूम से ही बरामद हुई है.
10. काम नहीं कर रहा था आग बुझाने वाला कोई भी यंत्र-
मुंबई फायर सर्विस के प्रमुख ने कहा है कि पब में आग बुझाने वाला कोई भी यंत्र काम नहीं कर रहा था.
केशवानंद धर दुबे