मुंबई में नए साल के स्वागत में नहीं होगा जश्न, पुलिस ने जारी की ये गाइडलाइंस

31 दिसंबर की रात ज्यादातर पुलिस की तैनाती सड़कों पर रहेगी. जूनियर से सीनियर, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सभी अधिकारी सड़कों पर 'बंदोबस्त ड्यूटी' के लिए रहेंगे.

Advertisement
नए साल पर इस बार नहीं होगा जश्न (फाइल फोटो) नए साल पर इस बार नहीं होगा जश्न (फाइल फोटो)

सौरभ वक्तानिया

  • मुंबई,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST
  • मुंबई में नए साल पर नहीं होगा जश्न
  • सभी तरह की पार्टी पर लगी रोक
  • सड़कों पर पुलिस बल की होगी तैनाती

कोरोना महामारी के प्रतिबंधों के चलते इस बार नया साल का जश्न फीका पड़ सकता है. कई राज्यों ने नए साल के जश्न पर पाबंदी लगाते हुए गाइडलाइंस जारी की है. मुंबई में भी इस बार सख्ती रहने वाली है. 31 दिसंबर और नए साल को देखते हुए मुंबई पुलिस ने नई गाइडलाइन जारी किया है. मुंबई पुलिस के प्रवक्ता एवं पुलिस उपायुक्त एस चैतन्य ने कहा कि हर बार नए साल के मौके पर लोग जश्न मनाने के लिए यहां जमा होते हैं. हालांकि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार लोग जमा नहीं हो पाएंगे. इस बार लोगों को नए साल के मौके पर किसी भी तरह की पार्टी करने की इजाजत नहीं दी गई है. रूफ टॉप, टेरेस, बार और रेस्टोरेंट, बीचेज कहीं पर भी इस बार जश्न मनाने की आजादी नहीं दी गई है. 

Advertisement

उन्होंने अन्य प्रतिबंधों और गाइडलाइन को विस्तार से समझाते हुए कहा कि मुंबई में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू है. इसके अलावा हमने इलाकों में धारा 144 भी लागू कर दिया है. इसलिए कहीं भी चार से अधिक लोग एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते हैं. एक गाड़ी में भी चार से अधिक लोग नहीं बैठ सकते हैं. हालांकि वैसे लोग जो एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हैं उन्हें आने जाने की छूट रहेगी.  

देखें आजतक LIVE TV

31 दिसंबर की रात ज्यादातर पुलिस की तैनाती सड़कों पर रहेगी. जूनियर से सीनियर, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सभी अधिकारी सड़कों पर 'बंदोबस्त ड्यूटी' के लिए रहेंगे. इसके अलावा सड़कों पर एसआरपीएफ (स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स) की भी तैनाती होगी. एसआरपीएफ की नौ पलटन और 600 होमगार्ड बंदोबस्त ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. सभी संवेदनशील जगहों पर दंगा निरोधी पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी. सभी पुलिस थानों के एंटी टेरर सेल को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा रणनीतिक स्थानों पर बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम को भी तैनात किया गया है.    

Advertisement

बता दें, ब्रिटेन में कोरोना वायरस के एक नये प्रकार के सामने आने की चिंताओं के बीच महाराष्ट्र सरकार ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच नगर निगम वाले इलाकों में एहतियातन रात के कर्फ्यू का ऐलान किया था. पांच या अधिक लोगों के एक साथ जमा होने की स्थिति में भी दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत कार्रवाई की भी पुलिस ने चेतावनी दी थी. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement