'हिजाब वाली महिला क्यों नहीं? संविधान में कहां लिखा है कि सिर्फ...', CM फडणवीस के 'हिंदू मेयर' वाले बयान पर AIMIM

मुंबई निकाय चुनाव से पहले मेयर पद को लेकर जुबानी जंग तेज हो गई है. AIMIM नेता वारिस पठान ने देवेंद्र फडणवीस के 'हिंदू मेयर' वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि एक दिन कलमा पढ़ने वाली मुस्लिम महिला मुंबई की मेयर बनेगी. उन्होंने इसे संविधान और समानता का अधिकार बताया है.

Advertisement
AIMIM नेता वारिस पठान का CM फडणवीस पर निशाना (Photo: X/@warispathan) AIMIM नेता वारिस पठान का CM फडणवीस पर निशाना (Photo: X/@warispathan)

अभिजीत करंडे

  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

मुंबई के धारावी में एक रैली को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया इत्तेहाद-ए-मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान ने मेयर पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें फडणवीस ने कहा था कि मुंबई का मेयर केवल एक हिंदू मराठी ही बनेगा. 

वारिस पठान ने कहा कि हमारा ख्वाब है कि एक दिन कलमा पढ़ने वाली और हिजाब पहनने वाली मुस्लिम महिला मुंबई की मेयर बने. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर मुस्लिम शख्स राष्ट्रपति, चीफ जस्टिस, राज्यपाल और मुख्यमंत्री बन सकता है, तो एक मुस्लिम महिला मेयर क्यों नहीं बन सकती. 

Advertisement

वारिस पठान ने संविधान में दी गई समानता और न्याय का जिक्र करते हुए सीएम फडणवीस से सवाल किया कि संविधान की शपथ लेने के बाद वे ऐसी विभाजनकारी बात कैसे कर सकते हैं. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की चुप्पी पर भी सवाल उठाए और उन पर निशाना साधा.

संविधान और बराबरी का हवाला

वारिस पठान ने अपनी रैली में कहा, "भारतीय संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता है. संविधान में ऐसा कहां लिखा है कि सिर्फ एक विशेष समुदाय का शख्स ही मेयर बन सकता है." 

उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि लोकतंत्र में कोई भी शेख, पठान या कुरैशी इस पद तक पहुंच सकता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर शिंदे गुट के नेता कहते हैं कि 'आई लव महादेव' का नारा लगाने वाला मेयर बनेगा, तो कलमा पढ़ने वाली महिला मेयर क्यों नहीं बन सकती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मुंबई का मेयर मराठी होगा और हिंदू होगा', BMC चुनाव से पहले बोले CM फडणवीस

विपक्षी दलों की चुप्पी पर उठाए सवाल

वारिस पठान ने न सिर्फ बीजेपी बल्कि कांग्रेस और उद्धव ठाकरे पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम वोटों को अपना अधिकार समझती है, लेकिन वे इस मुद्दे पर कुछ क्यों नहीं बोल रहे हैं. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे उन लोगों से सवाल पूछें, जो उनके वोट तो चाहते हैं लेकिन ऐसी बांटने वाली सियासत पर खामोश रहते हैं. वारिस पठान के मुताबिक, बीजेप को मुस्लिमों के खान-पान और पहनावे से दिक्कत है, लेकिन विपक्षी दलों का इस पर चुप रहना चिंताजनक है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement