मुंबई मंथन आजतक के कार्यक्रम मुंबई मंथन के दसवें सत्र- 2019 के चुनाव: कौन किसके साथ? में सुधीर मुनगंटीवार, छगन भुजबल, अशोक चव्हाण और अरविंद सावंत ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन राजदीप सरदेसाई ने किया.
महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम छगन भुजबल ने कांग्रेस के साथ जाने पर कहा कि वह लोगों के साथ जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार या महाराष्ट्र की सरकार के खिलाफ किसी भी पार्टी के साथ जाऊंगा.
भुजबल ने कहा कि शिवसेना संपादकीय में रोजाना भाजपा के खिलाफ लिख रही है. उन्होंने कहा कि दो दल साथ बैठते हैं तो अलग-अलग बातें होती भी हैं. शिवसेना की कोशिश है कि वह सरकार में भी है और विपक्ष की जगह भी ले ले . या तो वह सरकार में रहें या फिर विपक्ष में आकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाएं.
साथ ही भुजबल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने जो वादे किए थे अब उसपर वे कहते हैं कि जुमला था, चुनाव से पहले कह दिया था. इसलिए उनके खिलाफ लड़ेंगे.
इससे पहले, सरकार में शामिल होने के बावजूद अपने ही सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने के सवाल पर शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि हम सरकार के दुश्मन नहीं हैं. सरकार अपने वादे और काम भूल गई है तो हमारा काम उसे याद दिलाना है. आलोचना करने वाला या जवाब पूछने वाला शत्रु नहीं मित्र होता है.
भारत सिंह