मुंबई: मलाड में दीवार गिरने से अब तक 27 लोगों की मौत

मुंबई के मलाड में 5 दिन पहले दीवार गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और अब यह तादाद 27 तक पहुंच गई है. वहीं, इस हादसे में घायल कई लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement
मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या में ईजाफा (Photo- ANI) मुंबई के मलाड में दीवार गिरने से मरने वालों की संख्या में ईजाफा (Photo- ANI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

मुंबई के मलाड ईस्ट के पिंपरीपाड़ा में भारी बारिश के कारण 2 जुलाई को दीवार गिर गई थी जिसमें घायल लोगों के मरने की संख्या बढ़ती जा रही है. इस हादसे में दबकर मरने वालों की तादाद अब 27 तक पहुंच गई है. वहीं, कई घायलों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में 2 जुलाई की रात को तीन जगह दीवारें गिरी थी. इस घटना में उस रात 23 लोगों की मौत की खबर आई थी. भारी बारिश की वजह से मुंबई के मलाड ईस्ट और कल्याण में दीवार गिरी, तो वहीं पुणे से भी दीवार गिरने की घटना सामने आई थी.

Advertisement

घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और अभी तक मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में मुंबई और पुणे में लगातार बारिश हो रही है जिस कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

इससे पहले पुणे के पास कोंढवा इलाके में भी 28 जून देर रात एक मकान की दीवार गिर गई थी. इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement