Covid cases in Mumbai: मुंबई में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 15000 से ज्यादा केस, 3 मौतें

Covid cases in Mumbai: 24 घंटे के भीतर देश की आर्थिक राजधानी में 15166 कोविड केस सामने आए हैं और 2 मौतें हुई हैं. अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान मायानगरी में एक दिन के भीतर 11206 मामले निकले थे.

Advertisement
महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता कहर. (फाइल फोटो) महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता कहर. (फाइल फोटो)

साहिल जोशी

  • मुंबई,
  • 05 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST
  • मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों से हड़कंप
  • 15 फरवरी तक स्कूल-कॉलेज बंद
  • ऑनलाइन लगेंगी कक्षाएं

मुंबई ने आज कोरोना मामलों में दूसरी लहर की अपनी सीमा को पार कर लिया. 24 घंटे के भीतर देश की आर्थिक राजधानी में 15166 कोविड केस सामने आए हैं और 3 मौतें हुई हैं. अप्रैल 2021 में दूसरी लहर के दौरान मायानगरी में एक दिन के भीतर 11206 मामले निकले थे. वहीं, राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के भी 653 मरीज सामने आ चुके हैं. 

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन संक्रमण की बात करें तो बुधवार को 144 नए मरीजों की पुष्टि हुई. रिपोर्ट के मुताबिक, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या मुंबई में 100, नागपुर में 11, थाणे और पुणे नगर निगम एरिया में 7, पीसीएमसी में 6 दर्ज की गई. इसके अलावा कोल्हापुर में 5, अमरावती, उल्हासनगर, भिवंडी निजामपुर में क्रमश: 2-2 और पनवेल और उस्मानाबाद में 1-1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिले. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमितों की संख्या 797 तक पहुंच चुकी है. 

Advertisement

15 फरवरी तक कॉलेज बंद

  • कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए महाराष्ट्र में सीनियर कॉलेज (डिग्री कॉलेज) 15 फरवरी तक बंद करने के आदेश जारी कर दिए हैं. इससे पहले, पिछले सप्ताह कक्षा 1 से 9 तक के स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. तब तक ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी.
     
  • राज्य के सभी डीम्ड, निजी विश्वविद्यालयों के साथ-साथ तकनीकी संस्थानों और संबद्ध कॉलेजों पर भी यह निर्णय लागू होगा. तब तक सभी परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी.
     
  • महाराष्ट्र सरकार ने 13 अक्टूबर 2021 को कॉलेजों को फिर से खोल दिया था. पूरी तरह से टीकाकरण वाले छात्रों को ऑफ़लाइन कॉलेज में भाग लेने की अनुमति दी गई थी. छात्रावास भी 15 फरवरी तक बंद रहेंगे.
     
  • इसके अलावा, 10वीं क्लास की एलिमेंट्रे और इंटरमीडिएट की ड्रॉइंग परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी. टीचिंग और नॉन टीचिंग कॉलेज स्टाफ के लिए रोटेशन में 50% उपस्थिति रहेगी. 

20000 केस आए तो मुंबई में लॉकडाउन

Advertisement

पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के रिकॉर्ड टूट रहे हैं. एक्सपर्ट ऐसा मान रहे हैं कि मुंबई में ओमिक्रॉन वैरिएंट का कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है. न कोई ट्रैवल हिस्ट्री देखने को मिल रही है और न ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग हो पा रही है. अब इस खतरे के बीच बीएमसी ने कहा है कि अगर मुंबई में कोरोना के एक दिन में 20000 से ज्यादा मामले आने लगेंगे तो फिर लॉकडाउन लगाने पर फैसला लिया जा सकता है.   

भारत में तीसरी लहर की आहट

ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच भारत में तीसरी लहर शुरू होने की बात कही जा रही है. ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही मुसीबत और बढ़ा सकती है. कैंब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) ने भारत में दूसरी लहर का सटीक अंदेशा जताया था. ऐसे में तीसरी लहर की चेतावनी भी भारत के लिए बड़ा खतरा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement