मुंबई में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां एक नाव पलट गई. नाव में सैलानी सवार थे. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद दो पुलिस कर्मचारियों ने सभी को बचा लिया.
यह भी पढ़ें: चंदौली: गंगा नदी में पलटी नाव, 6 लोग लापता
दुर्घटना तब हुई, जब मुबंई से अलिबाग सैलानियों से भरी नाव आ रही थी. हालांकि अचानक से नाव पलट गई. जिसके बाद से नाव पर सवार सैलानियों में डर का माहौल बन गया. लेकिन घटना के तुरंत बाद वहां मदद भी पहुंच गई.
वक्त रहते अलिबाग के मांडवा पुलिस कर्मचारी प्रशांत घरत और सदगुरु ने दोनों ने मिलकर डूब रहे सैलानियों का बचाव कर लिया. दोनों ने बिना किसी देरी के हादसे का शिकार 88 सैलानियों को वक्त रहते बचा लिया.
यह भी पढ़ें: यूपी: बागपत में नाव पलटी, छह निकाले गए, सात की तलाश जारी
इस हादसे को लेकर रायगढ़ के एसपी अनिल परस्कर ने बताया कि 88 यात्रियों को बचा लिया गया है. यात्री अजंता नाम की नाव में सवाल थे और मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से मंडावा तक यात्रा कर रहे थे.
पंकज खेळकर