बारिश से मुंबई फिर बेहाल, स्कूल बंद, 10 फ्लाइट कैंसिल, हाई टाइड का अलर्ट

मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई. वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है, इसे लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, मुंबई में आज हाई टाइड आने वाली है. आज दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है.

Advertisement
मुंबई में बारिश (प्रतीकात्मक फोटो- IANS) मुंबई में बारिश (प्रतीकात्मक फोटो- IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

  • मुंबई में शुक्रवार रात हुई भारी बारिश
  • 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी
  • ठाणे में सभी सरकारी स्कूलें आज बंद
  • मुंबई एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स रद्द
  • जलभराव के कारण यातायात प्रभावित

देश की आर्थिक नगरी मुंबई के कई इलाकों में शुक्रवार रात भारी बारिश हुई, जिससे लोगों को सड़कों पर भारी जलभराव का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार और रविवार को भी भारी बारिश होने की संभावना है. इससे लेकर मुंबई सहित आसपास के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

वहीं, मुंबई में आज हाई टाइड आने वाली है. आज दोपहर 1 बजकर 44 मिनट पर 4.9 मीटर की लहर का अनुमान है.

वहीं, महाराष्ट्र के पालघर में भारी बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है और मकान पानी में डूब गए हैं. इसके बाद आज पालघर के कलेक्टर कैलाश शिंद ने आदेश जारी किया है कि क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिले के सभी स्कूल और कॉलेज आज (3 अगस्त) को बंद रहेंगे.

वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में आज (शनिवार) सभी सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. ठाणे नगर निगम ने शहर में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए ये आदेश जारी किए.

मुंबई के मलाड इलाके में लगातार बारिश से जलभराव हो गया है.

मौसम विभाग के अनुसार मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे और पालघर सहित उत्तर कोंकण क्षेत्रों में अगले 4-6 घंटे तक बारिश जारी रहेगी.

Advertisement

वहीं, मुंबई में रात से हो रही भारी बारिश के कारण मुंबई एयरपोर्ट से 10 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है. इसके अलावा मुंबई के अंधेरी इलाके में जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को बंद कर दिया गया है.

बता दें कि मुबंई, दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, कोकण और गोवा में रेड अलर्ट जारी किया है. विभाग का कहना है कि तेज हवाओं के कारण यहां पर बारिश हो सकती है.

इसके अलावा पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड और ओडिशा में तेज बारिश के कयास लगाए जा रहे हैं. इन राज्यों में भारतीय मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने मुंबई व आसपास के इलाकों में सोमवार तक भारी बारिश की चेतावनी दी है और रविवार तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई के अलावा घाटों समेत पश्चिम और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में भी रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement