Instagram पर दोस्ती, शराब पार्टी फिर रेप... पीड़िता ने Social Media पर बयां की आपबीती

मुंबई में एक लड़की से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़िता का कहना है कि इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद वो युवक के साथ एक पार्टी में गई थी. वहां उसके कुछ दोस्तों से मिली और शराब पी. इसके बाद दोनों दूसरे रेस्टोरेंट में चले गए. वहां लड़के ने और शराब पीने के लिए मजबूर किया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 26 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:56 PM IST

मुंबई में एक लड़की से रेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़िता का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी. उसने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया. पीड़िता ने इंस्टाग्राम पर आपबीती बयां करते हुए कहा है कि घटना के 12 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

Advertisement

पीड़िता के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर बातचीत के बाद वो युवक के साथ एक पार्टी में गई थी. वहां उसके कुछ दोस्तों से मिली और शराब पी. इसके बाद दोनों दूसरे रेस्टोरेंट में चले गए. वहां लड़के ने और शराब पीने के लिए मजबूर किया. शराब पीने के कारण उसे ब्लैकआउट का सामना करना पड़ा.

पीड़िता ने आगे बताया, जब वो जागी तो देखा कि लड़का उसके साथ रेप कर रहा था. विरोध किया तो उसने तीन थप्पड़ मारे. इससे वो डर गई. उसने इस वारदात को अपने दोस्त के घर पर अंजाम दिया. मदद के लिए फोन करने पर उसने धमकी दी. 

'घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई'

इसके बाद किसी तरह उसने अपने चचेरे भाई को बुलाया और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई. इसके साथ ही एफआईआर दर्ज कराई. पीड़िता कहना है कि आरोपी ने बाद में इस घटना के लिए माफी मांगी. उसने कहा, आज रात जो कुछ भी हुआ, उसके लिए सॉरी बोलता हूं. 

Advertisement

'12 दिन बीत चुके, वो गिरफ्तार नहीं किया गया'

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पीड़िता ने कहा कि माफी का उसके लिए कोई मतलब नहीं है. आरोपी भाग रहा है. बारह दिन बीत चुके हैं. वो गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन किया है. पीड़िता की इंस्टाग्राम पर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement