मुंबई: कुर्ला में एक इमारत में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर

मुंबई में कुर्ला पश्चिम के महताब बिल्डिंग में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल विभाग की सक्रियता के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.

Advertisement
माहताब बिल्डिंग में लगी आग (तस्वीर-ANI) माहताब बिल्डिंग में लगी आग (तस्वीर-ANI)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:53 AM IST

  • सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी माहताब बिल्डिंग में आग
  • दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह से पाया काबू

मुंबई में कुर्ला पश्चिम के माहताब बिल्डिंग में भीषण आग लग गई. दरअसल एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, जिसके बाद बिल्डिंग आग की चपेट में आ गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर दमकल विभाग की 8 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची.

Advertisement

सही वक्त पर दमकल की गाड़िया आ जाने की वजह से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया. घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन के साथ पुलिस बल भी भारी संख्या में पहुंचे थे. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक किसी वजह से सिलेंडर में आग लग गई, जिसके बाद हालात बेकाबू हो गए.

आग लगने की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने लगी. इस बिल्डिंग में किसी बड़े हादसे की बात अब तक सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: गुवाहाटी: घर में लगी आग, एक ही परिवार के दो बच्चों की झुलसकर मौत

हादसे में कोई घायल नहीं

आग लगने की वजह से कितनी क्षति पहुंची है, इस बारे में अभी तक जानकारी सामने नहीं आई है. दावा किया जा रहा है कि सही वक्त पर आग बुझा लेने की वजह से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement

धमाकों से दहला इलाका

स्थानीय लोगों का दावा है कि आग सिलेंडर ब्लास्ट की वजह से लगी. आग लगने के बाद इलाके में ब्लास्ट की आवाजें सुनी जा रही थीं. लोगों का कहना है कि पहले सिलेंडर ब्लास्ट हुआ जिसके बाद बिल्डिंग में आग लग गई. इस आग पर समय रहते काबू पा लिया गया है. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका के ह्यूस्टन में जोरदार धमाका, कई किमी दूर तक सुनाई दी गूंज

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement