मुंबई के मस्जिद बांदर की सैय्यद बिल्डिंग में लगी आग

मुंबई के मस्जिद बांदर इलाके की सैय्यद बिल्डिंग में आग लग गई. घटनास्थल पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची हैं. आग बुझाने का काम जारी है.

Advertisement
मुंबई की बिल्डिंग में आग (सांकेतिक तस्वीर-IANS) मुंबई की बिल्डिंग में आग (सांकेतिक तस्वीर-IANS)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

मुंबई के मस्जिद बांदर इलाके की सैय्यद बिल्डिंग में आग लग गई है. दमकल विभाग की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं. बिल्डिंग में आग लगने के बाद अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं आए है. बचावकर्मी लगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश में एक बिस्कुट फैक्ट्री में आग लग गई. 6 फायर टेंडर मौके पर पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि यहां भी आग लगने की वजह से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है.

Advertisement

इससे पहले जुलाई में मुंबई के बांद्रा स्थित महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग थी. 

इस आग में 84 से ज्यादा लोग फंस गए थे. इस आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी 14 गाड़ियों के साथ बुलाए गए थे. समय रहते ही आग पर काबू पा लिया गया था.

इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ था, दमकल विभाग की सक्रियता से सभी को सुरक्षित बचा लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement