मुंबई की ट्यूशन टीचर, FB पर दोस्ती और गिफ्ट का झांसा... खुद को पायलट बताकर ट्रांसफर करा लिए लाखों

मुंबई में रहने वाली एक ट्यूशन टीचर (tuition teacher) को एक फेसबुक (Facebook) पर फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे महिला ने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद रिक्वेस्ट भेजने वाले चैट पर कहा कि मैं इंटरनेशनल एयरलाइन में पायलट हूं. महिला से दोस्ती होने पर उसने गिफ्ट भेजने के नाम पर आठ लाख से ज्यादा की ठगी कर ली.

Advertisement
मुंबई की ट्यूशन टीचर से ठगी. (Representational image) मुंबई की ट्यूशन टीचर से ठगी. (Representational image)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 जून 2024,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

मुंबई में एक ट्यूशन टीचर (tuition teacher) महिला के साथ ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि यहां 68 साल की महिला को एक जालसाज ने फेसबुक (Facebook) पर रिक्वेस्ट भेजकर बातों में फंसाया और गिफ्ट के नाम पर 8 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली. जालसाजी करने वाले ने खुद को एक इंटरनेशनल एयरलाइन का पायलट (International airline pilot) बताकर फेसबुक पर महिला से दोस्ती की थी.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, महिला ने गुरुवार को माहिम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में उसने कहा कि उसे 12 मई को फेसबुक पर 'देव पटेल' नाम के एक व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी, जिसे एक्सेप्ट कर लिया था. इसके बाद वह चैट करने लगा. उस व्यक्ति ने चैट में कहा कि वह ब्रिटिश एयरवेज का पायलट है. चैट पर उससे बातें होने लगीं. कुछ दिनों बाद उसने कहा कि मेरे लिए उसने एक गिफ्ट भेजा है.

यह भी पढ़ें: फेसबुक फ्रेंड बनकर छात्र से ऑनलाइन फ्रॉड, महंगे गिफ्ट का झांसा देकर लाखों ठगे

पीड़िता ने कहा कि 30 मई को मेरे पास एक कॉल आया. दूसरी तरफ से कोई महिला बात कर रही थी, उसने खुद का परिचय 'दिल्ली कस्टम्स से दीक्षिता अरोड़ा' के रूप में दिया. उसने कहा कि दुबई से आपके नाम पर एक पार्सल आया है, लेकिन उसे लेने के लिए उसे 70,000 रुपये जमा करने होंगे.

Advertisement

इस पर पीड़िता ने तुरंत UPI के जरिए 70,000 रुपये भेज दिए. इसके बाद उसे बताया गया कि पार्सल में 80 ब्रिटिश पाउंड स्टर्लिंग हैं, जो अवैध रूप से भेजे गए हैं और उसे 2.95 लाख रुपये और देने होंगे, नहीं तो क्राइम ब्रांच उसे अरेस्ट कर लेगी. इस बात पर महिला डर गई और उसने फिर से पैसे भेज दिए. महिला को लगातार धमकियां दी जा रही थीं. 

पुलिस ने बताया कि 1 से 10 जून के बीच पीड़ित महिला ने लगभग 8.15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इस बीच उसके फेसबुक फ्रेंड, जिसने खुद को पायलट बताया था, उसने भी कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. तब उसे समझ में आया कि उसके साथ ठगी की गई है. इस पर महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement