मुंबई: रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के बीच हादसा, ट्रेन की टक्कर से 3 यात्रियों की मौत

रेलवे कर्मचारियों ने गुरुवार शाम करीब 5.50 बजे से 6.45 बजे तक सीएसएमटी स्टेशन पर काम ठप कर हड़ताल कर दी थी. यह विरोध प्रदर्शन मुम्ब्रा हादसे में दो इंजीनियरों पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ किया गया था.

Advertisement
हादसा सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास हुआ (Photo- Representational) हादसा सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास हुआ (Photo- Representational)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

मुंबई में गुरुवार शाम छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) रेलवे स्टेशन पर रेलवे कर्मचारियों की हड़ताल के बीच एक हादसा हो गया. स्थानीय ट्रेन सेवाएं ठप होने के कारण चार यात्री ट्रैक पर पैदल आगे बढ़ रहे थे, तभी एक ट्रेन ने उनको टक्कर मार दी. इसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई, जबकि चौथे की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसा सैंडहर्स्ट रोड स्टेशन के पास हुआ.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार शाम करीब 5.50 बजे से 6.45 बजे तक रेलवे कर्मचारियों ने सीएसएमटी स्टेशन पर काम ठप कर हड़ताल कर दी थी. यह विरोध प्रदर्शन मुम्ब्रा हादसे में दो इंजीनियरों पर दर्ज एफआईआर के खिलाफ किया गया था. रेलवे यूनियनों नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन और सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन ने इस कार्रवाई को अनुचित और मनमाना बताया. कर्मचारियों के विरोध के चलते मुंबई की सबसे व्यस्त लोकल ट्रेन सेवाएं करीब एक घंटे तक बाधित रहीं.

बताया जा रहा है कि सेवाएं ठप होने से सीएसएमटी पर हजारों यात्री फंसे रहे. इसलिए कई लोग स्टेशन परिसर में उमड़ पड़े तो कुछ ने ट्रैक के किनारे पैदल आगे बढ़ना शुरू कर दिया. ऐसे में जब यात्री सैंडहर्स्ट रोड के पास रेलवे ट्रैक पर जा रहे थे, जब तेज रफ्तार ट्रेन ने चार यात्रियों को टक्कर मार दी. मौके पर मौजूद अन्य यात्रियों ने तुरंत पुलिस और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. हालांकि अभी यात्रियों के ट्रैक पर चलने की वजह स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि मुम्ब्रा हादसे की जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि जिस ट्रैक पर जून में दुर्घटना हुई थी, उसमें चार दिन पहले मरम्मत का काम हुआ था, लेकिन ट्रैक को ठीक से वेल्ड नहीं किया गया था. इस लापरवाही के चलते ट्रेन हादसा हुआ और पांच लोगों की मौत हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement