आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टेबाजी करते युवक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथ पकड़ा, जांच में बड़े नेटवर्क के सुराग

मुंबई में आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चल रहे मुकाबले पर सट्टा लगा रहा था. उसके पास से मोबाइल, सट्टेबाजी से जुड़े स्क्रीनशॉट और वेबसाइट की डिटेल्स बरामद की गई हैं. पुलिस को आशंका है कि यह बड़े सट्टेबाजी नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है.

Advertisement
ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था युवक. (Representational image) ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहा था युवक. (Representational image)

दीपेश त्रिपाठी

  • मुंबई,
  • 20 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शनिवार की रात आईपीएल मुकाबले पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान माणिकचंद कृपाशंकर मौर्य के रूप में हुई है, जो राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहा था.

जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच यूनिट-11 को एक गुप्त सूचना मिली थी कि माणिकचंद मौर्य नाम का आरोपी आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी में शामिल है. सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया. वह सट्टेबाजी के लिए वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहा था.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टेबाजी में उपयोग किए जा रहे मोबाइल फोन को जब्त किया है. मोबाइल की जांच में कई ऐसे स्क्रीनशॉट मिले हैं, जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि वह सक्रिय रूप से सट्टेबाजी में शामिल था. इस दौरान की गई पूछताछ में माणिकचंद ने अफसरों के सामने स्वीकार किया कि उसे वेबसाइट का यूजर आईडी और पासवर्ड एक अन्य देव सिंह नाम के व्यक्ति से मिला था.

यह भी पढ़ें: जयपुर: सट्टा संचालकों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, गिरफ्तार आरोपियों की निकाली परेड

क्राइम ब्रांच को शक है कि यह कोई अकेला मामला नहीं है, बल्कि एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का हिस्सा हो सकता है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि देव सिंह कौन है, और इस नेटवर्क से और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि सट्टेबाजी के लिए कौन-कौन सी अन्य वेबसाइटों और ऐप्स का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के जरिए उन्हें एक बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी सिंडिकेट का सुराग मिला है, और आने वाले दिनों में इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं. आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट के दौरान इस तरह की गतिविधियां काफी आम हो गई हैं, जिस पर पुलिस लगातार निगरानी रख रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement