महाराष्ट्र में कोरोना से कोहराम! 24 घंटे में 773 की मौत, 66836 पॉजिटिव

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए केस सामने आए. 74,045 रिकवर हुए और 773 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस 6,91,851 हैं, जबकि कुल कोरोना केस 41,61,676 हो गए हैं. अबतक कुल 63,252 लोगों की जान चुकी है.

Advertisement
मुंबई में कोरोना के कारण बुरा है हाल (फोटो: PTI) मुंबई में कोरोना के कारण बुरा है हाल (फोटो: PTI)

पंकज उपाध्याय

  • मुंबई,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST
  • मुंबई के कई अस्पतालों में वैक्सीन की कमी
  • शुक्रवार को बंद रहे करीब 54 सेंटर्स

महाराष्ट्र में कोरोना का संकट लगातार जारी है. महाराष्ट्र अभी भी देश में सबसे प्रभावित प्रदेश बना हुआ है. हर दिन हजारों नए केस सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,836 नए केस सामने आए. 74,045 रिकवर हुए और 773 लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र में अब एक्टिव केस 6,91,851 हैं, जबकि कुल कोरोना केस 41,61,676 हो गए हैं. अबतक कुल 63,252 लोगों की जान चुकी है. 

Advertisement

इस बीच राज्य में ऑक्सीजन के संकट के साथ-साथ वैक्सीनेशन की भी दिक्कत हो रही है. मुंबई में शुक्रवार को करीब 54 वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद रहेंगे, क्योंकि उनके पास वैक्सीन नहीं है. वहीं, मुंबई में शुक्रवार को कोरोना के 7221 नए केस सामने आए और 72 लोगों की मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, जसलोक अस्पताल, सैफी अस्पताल, हिंदुजा अस्पताल, एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट समेत कई अस्पतालों में वैक्सीन की शॉर्टेज है. बीएमसी ने कुल 54 सेंटर्स की लिस्ट जारी की है, जहां वैक्सीन की कमी के कारण वैक्सीनेशन शुक्रवार को बंद रहेगा. 

मुंबई में इस वक्त कुल 132 वैक्सीनेशन सेंटर्स हैं, जिनमें 73 प्राइवेट अस्पतालों में हैं. मुंबई में लंबे वक्त से वैक्सीन की कमी हो रही है. मुंबई को 20 अप्रैल को एक लाख वैक्सीन के डोज मिले थे, लेकिन शहर में हर दिन 50 हजार से ज्यादा वैक्सीन की डोज लगाई जा रही हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में रेमडेसिवीर कमी का मुद्दा
शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर कहा है कि महाराष्ट्र को रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आवश्यकता से कम क्यों मिल रहा है? उन्होंने महाराष्ट्र में रेमडेसिवीर कमी का मुद्दा उठाया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्रियों की बैठक के दौरान रेमडेसिवीर, वैक्सीन और ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी का मुद्दा उठाया. 

वैक्सीन की कमी से इतर कई महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सीजन का भी संकट है. महाराष्ट्र अब ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने में जुटा है. बीते दिन उद्धव ठाकरे ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से बात की थी, ओडिशा से महाराष्ट्र के लिए ऑक्सीजन आ रही है. 

महाराष्ट्र में कोरोना का हाल: 
•    24 घंटे में कुल केस: 66836 
•    24 घंटे में हुई मौतें: 773
•    कुल एक्टिव केस: 6,91,851
•    कुल केस: 41,61,676
•    कुल मौतें: 63,252

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement